GOLD PRICE TODAY: सोने की कीमत मे हुई तगड़ी कमी आसमान से गिरा भाव, 22 से 24 कैरेट गोल्ड का रेट सुन उमड़ी लोगो की भीड़,

नई दिल्लीः सोने की कीमत मे हुई तगड़ी कमी आसमान से गिरा भाव, 22 से 24 कैरेट गोल्ड का रेट सुन उमड़ी लोगो की भीड़ ,भारतीय सर्राफा बाजारों में इन दिनों सोना-चांदी के रेट में काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते ग्राहकों के चेहरे पर काफी निराशा देखने को मिल रही है। फिर भी अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो प्लीज कतई भी देर नहीं करें, क्योंकि गोल्ड काफी सस्ता बिक रहा है।

सोना अपने हाई लेवल रेट से काफी सस्ते में बिक रहा है, जिसकी खरीदारी का मौका हाथ से निकाला तो फिर पछताना करना होगा। भारतीय सर्राफा मार्केट में 16 सितंबर 2023 को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 59,020 रुपये, जबकि 22 कैरेट का प्राइस 54,060 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। सर्राफा बाजारों के अनुसार, आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर पछतावा करना होगा।

GOLD PRICE TODAY: सोने की कीमत मे हुई तगड़ी कमी आसमान से गिरा भाव, 22 से 24 कैरेट गोल्ड का रेट सुन उमड़ी लोगो की भीड़,
सोने की कीमत मे हुई तगड़ी कमी आसमान से गिरा भाव, 22 से 24 कैरेट गोल्ड का रेट सुन उमड़ी लोगो की भीड़,

यह भी देखे:-Hyundai Exter Waiting Period: इस फेमिली कार का वेटिंग पीरियड बढ़ा 50हप्तो तक, यह है जरुरी सुचना

इन बड़े शहरों मे सोने के भाव

देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 59,820 रुपये, जबकि 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 54,850 रुपये रहा। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट वाले सोने का भाव 59,670 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 54,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 59,670 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने का दाम 54,700 रुपये रहा।

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट वाले गोल्ड का प्राइस 57,750 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट 55,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सोने का दाम 220 रुपये बढ़ गया। इसके अलावा 24 कैरेट गोल्ड का रेट 59,670 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही 22 कैरेट गोल्ड का भाव 54,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

यह भी देखें:-Betul News Today: भारी बारिश को देखते हुए बैतूल जिले में सभी स्कूलो में अवकाश घोषित

यहा जाने सोने के भाव

भारतीय सर्राफा बाजारों में अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मार्केट में इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664421 पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत होगी। आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स आराम से जान सकते हैं।

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!