Gold Price Update: सोना फिर से महंगा, चांदी मे 1300 रुपए की दिखी बढ़त।

Gold Price Update: सोने और चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है.

अगर आपने भी कभी गोल्ड में निवेश किया है तो आज आपके गोल्ड की कीमतों में बहुत अधिक इजाफा हो गया होगा.

आपको बता दे, की आज ग्लोबल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमत में एक बार और अधिक तेजी देखने को मिली है.

फिर से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 435 रुपये की तेजी के साथ 52,941 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है.

फोटो पर क्लिक करे

20220413 122112

Gold Price Update: 435 रुपये की रही तेजी


आपको बता दें दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 435 रुपये की बढ़त के साथ 52,941 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है. वहीं, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,506 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था.

1300 रुपये से ज्यादा महंगी हुई चांदी
इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद चांदी 1,331 रुपये के उछाल के साथ 69,179 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,848 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

कैसा रहा इंटरनेशनल मार्केट का हाल?
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने का भाव तेजी के साथ 1,974 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 25.62 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 76.18 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

चेक करें अपने शहर का रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं.

Gold Price Update: सोना फिर से महंगा, चांदी मे 1300 रुपए की दिखी बढ़त।

आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 

चेक कर लें सोना असली है या नकली
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं

कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!