Gold Silver Price Update: फिर से एक बार सोने और चांदी मे गिरावट देखने के लिए मिली है। 30 मार्च

Gold Silver Price Update: सोना और चांदी आज बड़ी गिरावट दिखा रहे हैं और निचले दायरे में ही कारोबार कर रहे हैं.

यह भी एक बार पढ़े CLICK HERE

कल अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी देखी गई जिसके बाद डॉलर में खरीदारी बढ़ी और सोने के दाम पर असर पड़ा.

ग्लोबल सोने-चांदी के दाम गिरने के चलते घरेलू बाजारों में सेंटीमेंट खराब हुए और सोने के दाम गिर गए. 

open demet account 15 min. Free CLICK HERE

Gold Silver Price Update कैसे हैं आज सोने के दाम


आज सोने के दाम में 350 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर इसके अप्रैल वायदा के दाम 351 रुपये या 0.68 फीसदी की गिरावट के बाद 51,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं.

Gold Silver Price Update
Gold Silver Price Update

वहीं चांदी की बात करें तो ये भी 550 रुपये से ज्यादा टूटी है. एमसीएक्स पर चांदी के दाम मई वायदा में 555 रुपये या 0.81 फीसदी की गिरावट के बाद 67,550 रुपये पर आ गए हैं. चांदी में ये गिरावट मुख्य रूप से इंडस्ट्री की मांग में कमी आने के चलते आई है.

Gold Silver Price Update गोल्ड और सिल्वर के ग्लोबल दाम
गोल्ड और सिल्वर के ग्लोबल दाम देखें तो गोल्ड के दाम में आज गिरावट देखी जा रही है.

सोना आज 1922.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है और चांदी में भी गिरावट देखी जा रही है. चांदी भी कमजोरी के लाल निशान में कारोबार कर रही है और इसमें आज 24.32 डॉलर प्रति औंस के रेट पर दाम बने हुए हैं.

चेक करें अपने शहर का रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 

Gold Silver Price Update

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!