Government Scheme: अब सरकार द्वारा कर्मचारियों को मिलेंगा महंगाई भत्ता, देखे पूरी खबर

Government Scheme: केंद्र सरकार के बाद कई राज्यों ने भी डीए (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी कर दिया है जिसका फायदा आप ले सकते हैं।

कई राज्यों के कर्मचारियों का डीए भी केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर यही 34% हो चुका है। अब महाराष्‍ट्र सरकार ने भी अपने कर्मचार‍ियों को बड़ी खुशखबरी मिलना शुरु हो गया है।

इससे पहले ही कर्मचारियों के खाते में बकाया दो किस्तें आना शुरु हो गई है। अब सरकार तीसरी किस्त खाते में भेजना शुरु हो गया है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत एरियर के बकाये की तीसरी किस्त देने का ऐलान पहले ही किया जा चुका है।

महाराष्ट्र में हुए सियासी हलचल के पहले ही इसकी कागजी कार्यवाही पूरी कर दी गई है।

Government Scheme: जानिए कैसे होने जा रहा है भुगतान

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में साल 2019 में राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ जिला परिषद और नगर निगम (Zilla Parishad and Municipal Corporation)

के कर्मचारियों को लेकर 7वां वेतन आयोग (7th Pay Commission) लागू कर दिया गया था।

इसके बाद सरकार ने यह तय कर दिया गया है कि वर्ष 2019-20 से 5 सालों में और पांच किस्तों में कर्मचारियों को उनकी बकाया राशि का भुगतान करना अहम माना जा रहा है।

इसके तहत अब तक कर्मचारियों को 2 किस्त मिलना शुरु हो जाता है। अब तीसरी क‍िस्‍त खाते में आना शुरूहो गई है. इसके बाद चौथी और पांचवीं क‍िस्‍त और बाकी रह जाता है।

कर्मचारियों की हो जाएगी मौज

सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों की मौज होना शुरु हो गई है। सरकारी कर्मचारियों के खाते में पैसे आने शुरू कर दिया गया है।

अगर आप महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारी हैं तो आपके खाते को चेक कर लें. इसके तहत कर्मचारियों में ग्रुप ए को लेकर अध‍िकार‍ियों को 30 से 40 हजार रुपये का फायदा होने जा रहा है।

वहीं, ग्रुप बी वाले अध‍िकार‍ियों को 20 से 30 हजार रुपये का फायदा होने जा रहा है।

इसके तहत ग्रुप सी वालों को 10 से 15 हजार और चौथी श्रेणी वालों को 8 से 10 हजार रुपये का फायदा मिलने जा रहा है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों को 31% डीए का लाभ मिलने जा रहा है।

Government Scheme: अब सरकार द्वारा कर्मचारियों को मिलेंगा महंगाई भत्ता, देखे पूरी खबर
986874 967538 kisan vikas patra 1024x576 2

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!