हाथ बांधकर फांसी के फंदे पर मामा के घर के पास लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका। मुलताई के ग्राम हेटी में एक 25 वर्षीय युवक का शव मामा के घर के पास लटका मिला है यही नही आपको बता दे की युवक अपने मामा के घर रहता था वह अपने नानी से मिलने जुनापानी गया था लेकिन वह वापस आ गया था उसे आखरी बार 8.30 बजे देखा गया था शुक्रवार के दिन उसका शव मामा के घर के पास सीडी के पास हाथ बंधे लटका हुआ मिला।
मृतक युवक का नाम आशीष चौधरी है युवक के पिता ने हत्या की आशंका बताई है वह अपने मामा महादेव पिंजारे के मकान में रहता था। आपको बता दे की घटना स्थल पर फॉरेंसिक की टीम और पुलिस द्वारा पहुचकर इसकी पूरी तरह से जाँच कर रही।