HDFC Bank Share Price Today: HDFC बैंक का शेयर 10% तक बढ़ा, देखे पूरी खबर।

HDFC Bank Share Price Today: निजी सेक्टर के प्रमुख HDFC Bank के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. इंट्राडे में बैंक का शेयर 10 फीसदी मजबूत होकर 1657 रुपये पर पहुंच गया.

जबकि शुक्रवार को यह 1506 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने चौथी तिमाही के लिए अपने आंकड़े जारी किए हैं जो बेहद मजबूत हैं. कमर्शिल बैंकिंग के साथ कॉरपोरेट बैंकिंग में भी रिवाइवल देखने को मिला है.

वहीं HDFC और HDFC Bank ने ट्रांसफॉरमेशनल विलय का ऐलान किया है. इस डील के तहत HDFC Bank में HDFC की 41 फीसदी हिस्सेदारी होगी.

इसी के चलते आज शेयर को लेकर सेंटीमेंट मजबूत बने हें. ब्रोकोज हाउस भी शेयर कासे लुकर बुलिश हैं और आगे अचछे रिटर्न की उम्मीद जता रहे हैं.

HDFC Bank Share Price Today मजबूत लोन ग्रोथ

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि HDFC Bank के लिए चौथी तिमाही का अपडेट बेहतरीन रहा है. कमर्शियल बैंकिंग और कॉरपोरेट सेग्मेंट में मजबूती देखने को मिली है.

रिटेल लोन में शानदार रिवाइवल देखने को मिला है. इन सबसे PPOP ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. आगे मार्जिन में रिकवरी की उम्मीद है. रिटेल डिपॉजिट का भी ट्रेंड भी पॉजिटिव है.

बैंक के CASA रेश्यो में सुधार है और 48% हो गया है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में 2000 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.

शेयर शुक्रवार को 1506 रुपये पर बंद हुआ था. इस लिहाज से इसमें 33 फीसदी रिटर्न संभव है.

कॉरपोरेट बैंकिंग में भी रिकवरी

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और ओवरवेट रेटिंग रखा है. शेयर के लिए 1800 रुपये का टारगेट दिया है.

ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक ने चौथी तिमाही में जो अपडेट किया है, उस लिहाज से लोन ग्रोथ और डिपॉजिट ग्रोथ मजबूत रही है.

बैंक लगातजार अपना मार्केट शेयर बढ़ा रहा है. रिटेल और कमर्शियल में लोन ग्रोथ मजबूत है. जबकि कॉरपोरेट बैंकिंग में भी रिकवरी है.

कैसी रही चौथी तिमाही

बैंक का टोटल एडवांस सालाना आधार पर 20.9 फीसदी बढ़कर या तिमाही आधार पर 8.6 फीसदी बढ़कर 13.7 लाख करोड़ रुपये रहा है.

रिटेल लोन सालाना आधार पर 15 फीसदी और तिमाही आधार पर 5 फीसदी बढ़ा है. कॉरपोरेट और अन्य होलसेल बुक सालाना आधार पर 17.5 फीसदी बढ़ा है. डिपॉजिट बेस सालाना आधार पर 16.8 फीसदी बढ़कर 15.6 लाख करोड़ रुपये रहा है.

CASA डिपॉजिट/TD ग्रोथ सालाना आणार पर 22%/12.3% फीसदी रही है. CASA मिक्स 90bp बढ़कर 48% रहा है. रिटेल और होलसेल डिपॉजिट सालाना आधार पर 18.5%/10% बढ़ा है.

बैंक ने 563 ब्रॉन्च चौथी तिमाही में जोड़े हैं. मार्च 2022 के अंत तक कुल ब्रॉन्च 6342 हो गए हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

HDFC Bank Share Price Today

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!