Hero ने हाल ही में Bluetooth कनेक्टिविटी वाली स्कूटर को लांच किया है है जइसमें कई तरह के बेस्ट फीचर्स दिए गए है जिसमे पूरी तरह से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दे रहा है जिसमे मेस्ट्रो को नए अपडेट में मार्केट में लांच किया है जिसमे कई तरह के फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा इसमें और भी कई तरह के फीचर्स दिए गए है।
तस्वीरें देखकर पता लगता है कि Maestro Xoom एक फीचर-पैक स्कूटर होगा. कंपनी पहले से इस सीरीज के तहत Maestro Edge 110 और Maestro Edge 125 जैसे मॉडल्स की बिक्री कर रही है.
यानी यह सीरीज की तीसरा मॉडल होगा. डिजाइन की बात करें तो Maestro Xoom में पूरी तरह नया फ्रंट डिजाइन दिया जाएगा, जो वर्तमान Maestro Edge की तुलना में शार्प नजर आता है.
LED हेडलाइट यूनिट को फ्रंट एप्रन पर रखा गया है, और इसमें X-शेप का डीआरएल है. टेललाइट भी X-शेप वाली है, जो स्कूटर के Xoom नाम को दर्शाती है. इसमें 12 इंच का फ्रंट अलॉय व्हील और 10 इंच का रियर व्हील मिल सकता है. स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया जाएगा.