Hero Electric Optima की बात करे तो इसने अभी तक मार्केट में उतना तहलका नही मचाया है जितने v व v1 ने मचाया है लेकिन यह अभी चुप चाप सेल हो रही है यह हीरो की दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है बताया यह भी जा रहा है की यह 140 किमी की सिंगल चार्ज पर रेंज देती है जिसके लिए इसे हर कोई खरीदना पसंद करता है।
यह भी देखे:- Bajaj Platina को अब बना सकते है आप मात्र 20 हजार रूपए में अपना, माइलेज देती है भर के
Mahindra Bolero की इस दमदार फीचर्स वाली कार ने उडा दिए सबके होश।
इसकी कीमत की बात करे तो यह आपके बजट के अनुसार ही है जिसमे सबसे अधिक इसे इसकी रेंज और कीमत के चलते पसंद किया जा रहा है जिसके लिए यह बहुत बेहतर मानी जाती है।
Hero Electric Optima Price
Table of Contents
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा के कीमत की बात करे तो इसमें दो वेरिएंट आते है दोनों की कीमत अलग अलग है जो Rs.67,190 – 85,190 रूपए एक्स शोरूम द्वारा बताई जा रही है । यह दोनों वेरिएंट की कीमत है।
यह भी देखे:- New Bike: 100 सीसी सेगमेंट वाली बाइक में जबरदस्त है यह बाइक
New Hyundai Creta 2023 होंगी बहुत जल्द लांच, ख़त्म हुआ इंतजार
रेंज
इसके रेंज की बात करे तो यह एक बार चार्ज होने पर 140 किमी तक की रेंज ऑफर करती है इसमें 30Ah lithium ion की बैट्री लगी हुई है जो 1.2kW पिक पॉवर देती है जो चार्ज होने के लिए 4 से 5 घंटे का समय लगाती है। इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो यह 45 किमी प्रति घंटे की रेंज देती है।
Hero Electric Optima Features
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा के रेंज के साथ इसके साथ मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो यह भी बेहतर मिल रहे है इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, क्रूज कंट्रोल, वाक असिस्टेंस फंक्शन, रेवेर्स मोड़, regenerative braking, रिमोट लोक और एंटी थेफ्ट अलार्म, USB चार्जिंग पोर्ट के साथ ही इसमें LED लाइट्स भी दिया है इसके साथ ही यह अलग अलग कलर के साथ उपलब्ध है।