Hero HF Deluxe ले आए अब 8 हजार रु मे, जाने आखिर कैसे ?

 Hero HF Deluxe: हीरो की एचएफ डीलक्स एक बेहतरीन बाइक है। आपको बता दे बिक्री के मामले में कंपनी की बेस्ट सेल्लिंग बाइक में से एक है।

ये बाइक अपने बेहतरीन माइलेज के लिए जानी-जाती है। हीरो ने कई बाइक मार्किट में पेश किये है लेकिन इसकी बात ही कुछ अलग है।

एचएफ डीलक्स बाइक की रीसेल वैल्यू बहुत अच्छी है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 63,600 रूपए है। ये एक सस्ती,टिकाऊ और जबरदस्त का माइलेज देने वाली बाइक है।

इतनी सस्ती होने के बाद भी इसे कई परिवार के लोग खरीद नहीं पाते है। एक साथ इतनी बड़ी रकम देना कई परिवार के लिए मुश्किल होता है।

ऐसे लोग जो एक साथ इतनी बड़ी रकम नहीं दे सकते है उनके लिए इस बाइक को खरीदना का एक सुनहरा मौका है। आप इस बाइक को फाइनेंस के जरिये खरीद सकते है।

इसके लिए आपको बस एक छोटा सा अमाउंट का रूप में करना होगा। फिर आप धीरे – धीरे किस्तो में पैसे चूकते रहिएगा। तो आईये जानते है इसकी पूरी डिटेल्स।

Hero HF Deluxe i3S Down payment


हीरो एचएफ डीलक्स बाइक की कीमत को आप एक साथ न देकर लोन के जरिए भी चुका सकते हैं। सबसे कम डाउन पेमेंट देकर आप शेष राशि को लोन के जरिए भी चुका सकते हैं।

आसान ईएमआई के लिए आप ज्यादा डाउनपेमेंट भी दे सकते हैं। हीरो एचएफ डीलक्स बाइक पर 68,654 रुपये का बैंक द्वारा लोन दिया जा रहा है।

बाइक को खरीदने के लिए आपको सिर्फ 8 हजार रुपये का डाउनपेमेंट देना होगा। डाउनपेमेंट के बाद आपको 2,206 रुपये की मासिक क़िस्त चुकानी होगा।

हीरो एचएफ डीलक्स बाइक को डाउनपेमेंट में खरीदने पर आपको लोन की राशि 3 वर्ष में चुकानी होगी। बैंक द्वारा लोन की राशि पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देना होगा।

bikedekho और अन्य ऑनलाइन पोर्टल पर डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक सिर्फ 8 हजार रूपए में बाइक घर ले जा सकते हैं।

Hero HF Deluxe i3s
हीरो एचएफ डीलक्स बाइक में 97.2 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। बाइक को 4 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक के फ्रंट और रियर दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

बाइक में अलॉय व्हील और ट्यूब वाले टायर दिए गए हैं। माइलेज की बात करें तो यह 83 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज देती है।

Hero HF Deluxe ले आए अब 8 हजार रु मे, जाने आखिर कैसे ?

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!