New Delhi: एक वक्त था जब मार्केट में हंक की बाइक बहुत ही चर्चा में रहती थी लेकिन धीरे-धीरे बिक्री कम होने के साथ ही इसे बंद कर दिया गया, लेकिन अभी जानकारी मिल रही है की हीरो हंक को दुबारा से लॉन्च किया जा सकता है। पर इस बार हंक को पहले से बेहतर और अपडेटेड बनाया जाएगा। इसमें कुछ नए फीचर और टेक्नॉलजी भी ऐड की जाएगी।
यह भी देखे :Today News: नेशनल हाइवे के पास वन कर्मी का मिला शव, सड़क दुर्घटना में गयी जान।
Hero hunk dasing look
Table of Contents
अगर हीरो हंक बाइक के लुक की बात करें तो NEW Hero Hunk New Model बाइक में 13 LITER का फ्यूल टैंक दिया गया है। मीडिया में भी इस बाइक की कई सारी क्वालिटी के ऊपर आर्टिकल लिखे जा चुके है। अगर बात करें हीरो हंक के डिजाइन की तो इसका डिजाइन बहुत ही यूनिक है। इस बार भी इसके डिजाइन को बहुत ही अलग और सुपर रखा जाएगा।
Hero hunk feacher
फीचर्स की बात करें तो Hero Hunk में नेविगेशन, मोबाइल कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड, ड्यूल चैनल ABS के साथ डिजिटल स्पीड मीटर, इंजन ऑफ ऑन बटन और कई आधुनिक टेक्नोलॉजी का समावेश भी किया गया है।
यह भी देखे :PM Kisan Yojana : किसानों के लिए बड़ी खबर, PM मोदी करेंगी 16 वी किस्त करेंगी जारी , खाते में आयेंगे 2000 रुपए
Hero hunk powerfull ingine
अगर Hero Hunk के सालिड इंजन बारे में बात करें तो इस बाइक में आपको पॉवरफुल इंजन दिया गया है जो 149CC का BS6 इंजन है। यह इंजन 8500RPM पर 15BHP का पावर उत्पन्न करेगा। इसके अलावा इसमें आगे की ओर डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर ड्रम ब्रेक दिया गया है। जो इंजन को कूलेड सिस्टम पर काम करवाएगा।
Hero Hunk mailege
Hero Hunk की पुरानी बाइक की माइलेज 55 km प्रति लीटर तक थी। लेकिन अब टेक्नोलॉजी के साथ इस नई बाइक में 60 से 65 KM प्रति लीटर का माइलेज दिया जाएगा।
Hero Hunk price
बता दे की हीरो हंक की कीमत की तो अन्य बाइकों की तरह इसकी कीमत 3 से 4 लाख के बीच होने की संभवना है ऐसे भी कयास लगाए जा रहे है की इसकी कीमत पहले की तुलना में अधिक होगी।