Hero Lectro: हीरो बाइक का बाजार बहुत बड़ा है जिसमे अब इसने इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण शुरू कर दिया है जिसकी जोरो से डिमांड होते जा रही है इसमें आपको बता दे की हाल हई में electric bicycle हीरो बाइसिकल लांच कर दी है जो H4, H5 और इसके पहले H3 लांच की गयी है जिसकी डिमांड बहुत अधिक बताई जा रही है। इसकी रेंज की बात करे तो यह 30 किमी तक की हो सकती है जो काफी है।
यह भी देखे:- Sania Mirza News: सानिया मिर्ज़ा के तलाक की वजह बनी यह मशहूर एक्टर, फ़ोटो वाइरल
Yamaha RX100 के इस नए लुक ने मचा दिया है डंका, ऐसा होंगा लुक
हीरो इलेक्ट्रिक साईकिल ने बाजार में बहुत धूम मैच दी है इसमें सामने की ओर एलईडी डिस्प्ले दिया हुआ है जो अन्य बाइकमें दिया हुआ है इसकी डिमांड काफी बहुत अधिक होते जा रहा है।
Hero Electric Bicycle
Table of Contents
Hero Lectro Price
हीरो की इस लेक्टरो साईकिल की कीमत की बात करे तो इसमें अभी H3 की ही कीमत का खिलासा हुआ है जिसकी कीमत 27,449 रुपये और इसके बाद H5 Kई कीमत 28,449 रुपये हैं। जो इलेक्ट्रिक होने के बाद भी काफी है।
Hero Lectro Range
हीरो लेक्टरो की रेंग काफी है इसके रेंज की बात करे तो यह असिस्टेड पेडलिंग पर 30 किलोमीटर और इसके साथ थ्रॉटल-ओनली मोड पर 25 किलोमीटर तक कई रेंज देती है ।
यह भी देखे:- Suzuki की इस स्पोर्टी बाइक को नकारा, शुरू होने से पहले हुए फ्लॉप
Hero की यह बाइक का नाम आता है Flop Motorcycle की लिस्ट में, नकार दिया
Hero Lectro Features
इसके फीचर्स की बात करे तो यह बहुत बेहतर है इसमें IP67 ली-आयन 5.8Ah इंट्यूब बैटरी दी गयी है जो वाटर फ्रूफ है इसके साथ ही इसमें 250W बीएलडीसी रियर है जओ इसे बहुत बेहतर बनाते है इसके साथ ही इसमें दोनों टायर में डिस्क ब्रेक लगे हुए है, दोनों मॉडल में डस्ट प्रोटेक्सन, और डिजिटल एलईडी लगी हुई है। इस तरह से इसमें कई तरह के बेस्ट फीचर्स भी मिलते है।