Hero ने लांच की नई बाइक, Honda के निकल गए पसीने, माइलेज में है किंग, देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी new Passion XTec बाइक को मार्केट में लान्च कर दिया है. इस बाइक के दो वैरिएंट्स उपलब्ध करवाये गए है जिसमे ड्रम और डिस्क ब्रेक के साथ मिलती है. यह कीमत में शानदार फीचर्स वाली यह बाइक आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। यह बाइक देती है बेहतरीन माइलेज।
यह भी देखे:- मानसून ऑफर पर Bajaj Pulsar पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट, कीमत भी हुई कम
Hero Passion का दमदार इंजन
Table of Contents
New Hero Passion के इंजन में काफी बदलाव किये गए है । इस नई Passion Pro XTec 110cc में BS-6 मानक वाला इंजन दीया गया है, जो कि हाई परफॉर्मेंस राइड के लिए 7500 rpm पर 9 bhp का पावर आउटपुट और 5000 rpm पर 9.79 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन में बदलाव होने से इस बाइक के माइलेज में भी बदलाव किया गया है। इस बाइक का लगभग 68 KMPL माइलेज देखने मिलता है।
यह भी देखे:- महिंद्रा की Mahindra XUV700 पर आया भारतीयो का दिल, बेच दी 1लाख से अधिक यूनिट
Hero Passion Pro Xtec का गजब के फिचर्स
इस बाइक में आपको सारे ही नए फीचर्स देखने मिलते है। इस बाइक को पूरा ही अपडेट किया गया है। इसमें प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक पूर्ण-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसएमएस और कॉल अलर्ट, एक रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, एक लो-फ्यूल इंडिकेटर शामिल हैं. इन नए फीचर्स से यह मार्केट में एक तरफ़ा राज कर रही है।
यह भी देखे:- Tamanna Bhatia की इन वेब सीरीज के जरिये ले सकते है बारिश का मजा, मन हो जायेंगा पानी पानी
Hero Passion Pro Xtec का दाम
फीचर्स और इंजन में बदलाव से इस बाइक की कीमत में भी बदलाव किया गया है , कंपनी Hero Passion XTec के ड्रम वैरिएंट के लिए 74590 रुपये तय की है। वहीं हीरो के पैशन XTec का डिस्क वैरिएंट में 78990 रुपये में उपलब्ध करवाई गयी है। इन बाइक की यह कीमत दिल्ली के एक्स-शोरूम द्वारा दी गयी है। नई Passion XTec 5 साल की वारंटी के साथ मिलती है, जो ब्रांड के भरोसे और विश्वसनीयता को दोहराता है।
यह भी देखे:– Second hand car: भटे के भाव में मिल रही है CNG कार, यह है खास वजह