Hero भारतीय बाजारों में बढ़ते क्रम के साथ अपना दबदबा बनाने में कम नही है आये दिन इसकी बढ़ती डिमांड के चलते यह बहुत तेजी से आगे ग्रोथ कर रहा है कोरोना महामारी के बाद महंगाई के चलते अब ऑफिस भी खुलने लगे है जिसके लिए अब दोपहिया वाहनों की डिमांड बहूत तेजी से बढ़ते जा रही है।
यह भी देखे:- New Web Series: अक्टूबर में रिलीज होंगी नई वेब सीरीज, क्या होंगा खास।
Hero ने बढ़ाई त्योहारो में अपने स्कूटर की कीमत, जाने नए रेट।
इसके साथ साथ ही सुजुकी ने भी अपना दम लगाकर बिक्री में वृद्धि कर ली है जिसके लिए अब यह भी अपना कब्ज़ा ज़माने में कम नही रही है आये दिन इसकी भी डिमांड बहुत जोरो पर है जिसके चलते अब सुजुकी भी रेटिंग लिस्ट में आगे बढ़ने लगी है।
Hero MotoCorp
देश और विदेश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने एक बार फिर से सितम्बर महीने में अपना दबदबा फिर से जमा लिया है यह सितम्बर महीने में घरेलु स्तर पर 5,07,690 यूनिट सेल हुई है यह आये दिन महीने दर महीने में 12.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर रही है यह 2021 सितम्बर के मुताबित 0.4 प्रतिशत की वृद्धि की है।
यह भी देखे:- Vermicompost: अब केंचुए का खाद का इस्तेमाल कर बढ़ाये अपने उत्पादक क्षमता को और अधिक, जाने
Yamaha RX100: अब आ रहा है अपने नए अवतार में, फेन्स देख हूए खुश
Suzuki Motorcycle India
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बिक्री में रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने कहा कि सितंबर में उसकी कुल बिक्री 27.55 फीसदी बढ़कर 86,750 यूनिट रही है. कंपनी ने बताया कि सितंबर 2021 में उसके 68,012 वाहन बिके थे. घरेलू स्तर पर कंपनी ने सितंबर में 2022 में 72,012 यूनिट्स बेचीं जबकि 14,738 यूनिट्स का निर्यात किया.