Hero Splendor: त्यौहार के सीजन शुरू होने के पहले से ही ऑटोमोबाइल मार्केट में बहुत तेजी से तहलका मचा हुआ है । ऑटोमोबाइल मार्केट में कई नई मोटर साइकिल लॉन्च की जा रही है । हीरो मोटाकार्प की खबर के अनुसार हीरो स्पलेंडर भारतीय ऑटो मोबाइल बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटर साइकिल रही । अगस्त 2022 में लगभग 2.5 लाख यूनिट मोटर साइकिल बिकी है ।
अगस्त की बिक्री के अनुसार हीरो स्पलेंडर बाकी सभी गाडियां जैसे होंडा सीबी शाइन, बजाज पल्सर, टीवीएस अपाचे, बजाज प्लेटिना और रॉयल एन्फील्ड क्लासिक 350 जैसी अच्छी और स्टाइलिस मोटरसाइकिलों को पीछे छोड़ दिया है।
पिछले साल अगस्त 2021 में हीरो स्पलेंडर मोटर साइकिल 2.41लाख यूनिट बिकी थी पर इस साल अगस्त 2022 में यह गाड़ी 18.33 प्रतिशत ज्यादा बिकी है मतलब 286007 यूनिट्स गाडियां बिकी है और जुलाई के महीने में 2.50 हजार यूनिट्स से भी ज्यादा गाडियां बिकी गई ।
इस गाड़ी का विस्थापन 97.2 सीसी है और इसके इंजन का प्रकार एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक है इसमें सिंगल सिलेंडर,और ओएचसी सिलिंडरों की संख्या 1 है।इसकी ब्रेकड्रमईंधन क्षमता 9.8 है ।
इसी तरह होंडा सीबी शाइन भी दूसरे नम्बर पर रही , यह गाड़ी अगस्त 2022 में 120139 यूनिट्स से भी ज्यादा बिकी हालाकि दोनो गाड़ियों के बीच 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स का फर्क रहा ।
इस गाड़ी का डिस्प्लेसमेंट 124 cc है इसके इंजन प्रकार Air Cooled, 4 Stroke BS-VI इंजन है , इसके सिलेंडरो की संख्या 1 है और इसकी ब्रेकड्रमईंधन क्षमता 10.5 है । इसी तरह तीसरे नंबर पर बजाज की प्लेटीना मोटर साइकिल रही इसे लगभग 99987 लोगो ने खरीदा ।