Honda activa electric Scooter launch confirmed. Honda motorcycle and Scooter India (HMSI) ने बताया है की यह आने वाले सअल 2024 तक इलेक्ट्रिक स्कूटी को लांच कर देंगी जिसमे इलेक्ट्रिक स्कूटी के अनुसार से यह यह हौंडा की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटी रहेंगी और यह हौंडा की फूल electric version में लांच करने की तयारी में जुटा है।
यह भी देखे:- Holi खेलते समय रखे इन बातो का ध्यान, नही तो हो सकती है यह स्किन समस्या
Honda activa electric
होंडा एक्टिवा को एच-स्मार्ट के लॉन्च इवेंट में इंडियन मार्केट में अपनी Electric Scooter का खुलासा भी किया था।हौंडा कंपनी के एमडी और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने भी यह खुलासा किया, भारतीय बाजार के लिए Honda की First EV को उसकी जापानी टीम के साथ मिलकर विकसित किया जा रहा है। यह Activa 6G पर आधारित एक भारत-विशिष्ट उत्पाद होगा और इसे हरियाणा में कंपनी के मानेसर संयंत्र में निर्मित किया जाएगा।
हौंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटी को लंच करने की तयारी में है यह भी बता दिया गया है की यह साल 2024 में तक लांच कर दिया जायेंगा लेकिन इसके बैट्री और इसके मुख्य खासियत के बारे में अभी तक उतना अधिक खुलासा नही किया गया है जिसकी वजह से यह सुस्पेंस में यह बात अटकी हुई है।
यह भी देखे:- मै 8 साल की थी तब मेरे पिता ने मेरे साथ दुष्कर्म किया था, Khushbu Sunder खुशबु सुन्दर का खुलासा
Honda Activa Electric Scooter Price
हौंडा की इस इलेक्ट्रिक स्कूटी के कीमत की बात करे तो यह यह अलग अलग रेंज पर अलग कीमत देती है 100किमी रेंज वाली स्कूटी की कीमत को 80 से 90 हजार रूपए तक देने पड़ सकते है लेकिन 150किमी वाली के बारे में सोचते है तो इसके लिए हमे 1.1लाख से 1.3रुपये तक देने हो सकते है।