Honda Amaze VX भारत के बाजार की सेडान सेगमेंट में कई बेहतरीन कार मौजूद हैं। इस सेगमेंट की कारों में ज्यादा केबिन स्पेस, बूट स्पेस, फीचर्स और आकर्षक डिजाइन देखने को मिल जाता है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में होंडा अमेज वीएक्स (Honda Amaze VX) वेरिएंट के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
यह अपने सेगमेंट की पॉपुलर कार है जिसकी शुरूआती एक्सशोरूम किमत ₹8,46,300 लाख रखी गई है। ऑन रोड इस कार की कीमत ₹9,52,420 तक जाती है। इस कार पर आपको फाइनेंस सुविधा का लाभ भी उपलब्ध कराया गया है।
होंडा अमेज वीएक्स (Honda Amaze VX) वेरिएंट पर उपलब्ध फाइनेंस प्लान:
होंडा अमेज वीएक्स वेरिएंट सेडान को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से ₹8,57,420 का लोन उप्लब्ध हो जाता है। लोन के उप्लब्ध हो जाने के बाद ₹95,000 का डाउन पेमेंट कंपनी को करना होता है।
इसके बाद लोन को चुकाने के लिए हर महीने ₹18,133 की मंथली ईएमआई बैंक को देना होता है। होंडा अमेज वीएक्स (Honda Amaze VX) वेरिएंट सेडान पर बैंक से लोन 5 वर्ष यानी कि 60 महीनों के लिए मिलता है। इस लोन पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज चार्ज करती है।
होंडा अमेज वीएक्स (Honda Amaze VX) वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स:
होंडा अमेज वीएक्स (Honda Amaze VX) वेरिएंट में 1199 सीसी का इंजन कंपनी ऑफर करती है। यह इंजन 88.50 बीएचपी की अधिकतम पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है। इस इंजन के साथ आपको मैनुअल ट्रांसमिशन मिल जाता है।
माइलेज की बात करें तो कंपनी के अनुसार इस सेडान में आपको 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। इस माइलेज को ARAI ने सर्टिफाइ किया है।
होंडा अमेज वीएक्स (Honda Amaze VX) वेरिएंट के फीचर्स:
होंडा अमेज वीएक्स (Honda Amaze VX) वेरिएंट में कंपनी मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।