Honda आज के समय में दमदार और बेहतर फीचर्स वाली बाइक बनते जा रही है जिसे खरीदने के लिए लंबे समय का इंतजार करना होता है आज हौंडा ने स्पोर्ट बाइक भी तरह तरह की लांच करने लग गयी है जिसे हर किसी को खरीदने का सपना बना हुआ है लेकिन आप इसे आसान सी फाइनेंस प्लान में खरीद सकते है आइये जानते है।
Honda CB300F Petrol Bike Emi Plan
Table of Contents
यह भी देखे:- Money exchange offer : आखिर क्या होता है इन नोटों का कौन देता है लाखो रूपए, यह है पूरी सच्चाई
हौंडा की जिस बाइक की बात कर रहे है वह Honda CB300F है जिसे आप 11 हजार रूपए की डाउन पेमेंट जमा कर के आसानी से खरीद सकते है 36 महीने की EMI के साथ।
यह बाइक पेट्रोल वेरिएंट पर लांच की गयी है जिसे पेट्रोल ट्रांसमीटर के अनुसार लांच किया गया है जिसमे आपको 24.13 bhp का पॉवर जो मेक्स पॉवर के रूप में दिया गया है जिसमे 6 स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स भी दिया हुआ है।
मिलेंगे शानदार फिचर्स
यह बाइक में केरियर और फ्रंट दोनों ही टायर्स में डिस ब्रेक लगे हुए है ब्रेकिंग सिस्टम में dual-channel ABS को शामिल किया गया है। इसके फ्रंट सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक और रियर सस्पेंशन में मोनोशॉक दिया गया है। इसमें डिजिटल ऑडोमीटर मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट जैसे कई तमाम फीचर्स को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही इसमें नए तरह के स्पोर्ट फीचर्स भी दिए हुए है।
यह भी देखे:- Black Bolero ने मचाया मार्केट में हंगामा, थार के छूटे पसीने
क्या होगी कीमत और ईएमआई प्लान
हौंडा की इस बाइक में आपको 2 अलग अलग वेरिएंट देखने के लिए मिलते है जिसमे CB 300F Deluxe Pro और CB 300F Deluxe इस तरह के फीचर्स दिए हुए है इसके कीमत की बात करे तो यह ₹2,26,217 रुपए और ₹2,29,217 रुपए तक मिलते है इसे आप अआसान से फाइनेंस प्लान में खरीद सकते है जिसमे आपको 11311रु डाउन पेमेंट जमा कर के इसे आपको महीने के अनुसार ₹7671 क़िस्त के तौर पर 36 महीने तक की क़िस्त जमा कर सकते है ऐसे अप इस बाइक को आसानी से खरीद सकते है।