Royal Enfield बाइक आज युवाओ की पहली पसंद मानी जाती है ऐसे में Honda ने हाल ही में अपनी नै बाइक CL500 को लांच किया है जिसे इटली में इंटरनेशनल मोटरसाइकिल एंड एक्सेसरीज एग्जीबिशन के दौरान देखा गया है जिसमे यह 500सीसी सेगमेंट वाली बाइक का दर्जा दिया गया है इस तरह से यह बाइक बहुत खास होने वाली है आइये जानते है इसके बारे में।
यह भी देखे:- Electric Scooty को ख़रीदे अब 2975 रूपए की आसान सी कीमत पर
Beauty Tips: सर्दियो में रूखी त्वचा से बचने के लिए करे यह उपाय
आये दिन किसी न किसी दोपहिया वाहनों की लांचिंग होने जा रही है ऐसे में हौंडा ने अपनी नई बाइक सीएल500 को लांच किया है जिसमे जो रॉयल इंफील्ड की बाइक को टक्कर देने की बात कहि जा रही है ।
Honda CL500 इंजन
Table of Contents
हौंडा की इस बाइक के इंजन की बात करे तो यह 500 सीसी सेगमेंट में मिलेंगा जिसमे 471सीसी का पैरलल ट्विन-सिलेंडर वाला इंजन देखने जे लिए मिलता है जो 46bhp का पॉवर और 43.3nm का टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है।
इसमें 12 लीटर का फ्यूल टेंक दिया हुआ है जो बताया जा रहा है की 300किमी तक की रेंज को ऑफर काट सकता है। इसमें कई तरह के नए फीचर्स भी देखने के लिए मिलते है जो इसे खास बना सकते है।यह 60 से 70 के दसक के दौरान इसे देखते हुए बनाई गयी है।
Honda CL500 Features
इसमें सस्पेंसन के लिए लॉन्ग प्रेस, सामने की 19 इंच का व्हील और पीछे कीओर 17 इंच का व्हील दिया गया है जो 41 एमएम टेलिस्कोपिक फोर्क्स भी मिलता है। इसमें दोनों टायर में डिस्क ब्रेक , ब्रेक फ्रंट और रियर में एबीएस के साथ यह मिलता है इसके साथ ही इसमें कई अन्य तरह के फीचर्स भी दिखाई देते है।
यह भी देखे:- Royal Enfield Electric Bike होने वाली है बहुत जल्द लांच, क्या होंगे इसके फीचर्स
Innova को टक्कर देने आ गयी है नई New Maruti Ertiga, 7 सीटर
Honda CL500 Price
यह बाइक रॉयल इंफील्ड के स्क्रेम 441 को टक्कर देने की बात कही गयी है जिसकी शोरुम द्वारा कीमत 2.03लाख रूपए बताई गयी है लेकिन CL500 की कीमत इससे अधिक हो सकती है जिसका अभी खुलासा नही हुआ है।
बताया यह भी जा रहा है की इस बाइक के अभी भारत में लांच होने की कोई पुश्ता जानकारी नही दी गयी है जिसके चलते इसकी लांच की खबरों को कुछ अधिक जोर नही दिया जा रहा है।