Honda Electric Scooter अब घर ले आये बहुत ही सस्ते कीमत में।

Honda Electric Scooter: हम सभी जानते है कि आज कल पेट्रोल की बढ़ती कीमतो ने लोगों को कितना परेशान किया हुआ है। बैटरी से चलने वाले वाहनो के आने के बाद में लोगों को राहत की किरण नजर आई है। इसी वजह से आज कल अधिकतर लोग बैटरी से वाले वाहनों की ओर खींचे चले जा रहे हैं।

आज के समय में डीजल पेट्रोल से चलने वाली गाड़िया बनाने वाली कंपनियां भी बैटरी से चलने वाले और Solar energy से चलने वाले वाहन बनाने लगी हैं। कई कंपनियों ने तो अपने पुराने वाहनों में नऐ नऐ बदलाव कर के बाजार में लांच किया है।


हौंडा कंपनी ने सबसे पहले अपने पुराने माडल के वाहनों में नऐ नऐ बदलाव कर के बाजार में लांच किया है।
आने वाले समय मे होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Honda Activa Electric) भारत में लॉन्च हो सकता है,

जिसमें अच्छी स्पीड और रेंज देखने को मिल सकती है। होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक का मुकाबला बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, ओला एस1 प्रो, ऐथर 450एक्स और सिंपल वन जैसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।


स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स और एक्टिवा के अपडेटे वर्जन अब बाजार में देखने को मिल रहे हैं और खूब धमाल मचा रहें हैं। इन वाहनों को कंपनी ने इलेक्ट्रिक के विकल्प के रूप में बाजार में लांच किया है। बैटरी से चलने वाली बाइक और स्कूटी के लिए लोगो को सिर्फ कन्वर्जन किट को खरीदने कि जरुरत होती है।

इस प्रकार से आप अपनी पुरानी मोडल कि बाइक को इलेक्ट्रिक बना सकते हैं। ऐसा करने से आपका सिर्फ 18330 रूपए का खर्च आऐगा।

GoGoA1 इलेक्ट्रिक किट की खासियत यह है
कि हौंडा कि गाड़ियों को इलेक्ट्रिक बनाने के लिए आपको जिस इलेक्ट्रिक किट की जरुरत होती है। उसका नाम “GoGoA1 इलेक्ट्रिक किट” है। इसे खास कर हौंडा के गाड़ियों के लिए ही तैयार किया गया है।

इस किट में 60V और 1200W पावर की BLDC हब मोटर लगाईं गई है। रिजेनरेटिंग सिन वेब कंट्रोल सिस्टम के साथ यह आपको मिल जाती है। पुरानी Honda Activa में इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस एक्टिवा में आपको 72Volt 30Ah का बैटरी पैक दिया जाता है।

इसकी कीमत 35 से 40 हजार रुपये तक होती है। किट लगवाने के बाद आपकी एक्टिवा सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज देती है। आपको बता दें कि यह कन्वर्जन किट RTO से प्रमाणित है

Honda Electric Scooter

Honda Electric Scooter अब घर ले आये बहुत ही सस्ते कीमत में।
a 8 1200x675 1

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!