Honda Elevate की लांच डेट आई सामने, इस दिन होने वाली है लांच, हौंडा कंपनी की सबसे बेहतरीन और लग्जरी फीचर्स वाली कार एलिवेट को लांच करने की तैयारी की जा रही है जिसमे ग्राहकों को इसकी लांच डेट जानने का काफी अधिक उत्सुक हो रहे थे लेकिन अब कंपनी ने इसकी पूरी तरह से उत्सुकता को हटाते हुए इसकी लांच डेट सामने आ गयी है और इसकी बुकिंग को भी शुरू कर दिया गया है आइये जानते है इसकी लांच डेट क्या है।
यह भी देखे:- Tomato Price: टमाटर की कीमत हुई 40रु प्रति किलो लेकिन अब रूलायेंगा प्याज
इस महीने में होंगी लांच
हौंडा की एलिवेट कार को 4 सितम्बर 2023 को लांच किया जाना है जिसे जानकर इसे खरीदने वाले ग्राहकों को काफी अधिक् उत्सुकता हो रही है यह कार हौंडा सिटी के बाद की कार है जो काफी अधिक चर्चा में बनी हुई है।
यह भी देखे:- Lottery News: पहले ही बार में युवक ने जीत 34 लाख रूपए का लॉटरी, साथी दोस्त से पूछा इसके बारे में।
कीमत 12 लाख रुपए से शुरू हो सकती है?
इस कार की बुकिंग शुरू कर दी गयी है इस कार में आपको 1498सीसी का इंजन मिलता है और इसकी कीमत को देखे तो 12 लाख रूपए से शुरू हो सकती है अभी तक इसकी अनुमानित कीमत का खुलासा नही किया गया है इस कार का माइलेज 15kmplका दिया जाता है और इसके साथ सेफ्टी फीचर्स को देखे तो अड़ास फीचर्स दिया गया है ।
यह भी देखे:– Hyundai Venue Knight Edition हुई लांच, कीमत है मात्र 10लाख रूपए