Honda Shine 100 को कुछ राज्यो में लांच कर दिया गया है जिसमे इसकी कएमट को लेकर अलग अलग राज्यो में काफी अधिक सुर्खिया बटोरते जा रही है इतना ही नही इसकी कीमत एक्स शोरूम के द्वारा 64,900 रुपये पर लांच किया गया है लेकिन हौंडा की 100सीसी सेगमेंट वाली बाइक को अलग अलग राज्यो में कम कीमत पर लांच किया गया है जिसमे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में अपनी शाइन 100 को 62,900 रुपये एक्स शोरूम पर परिचयात्मक कीमत पर इसे अब लांच किया गया है।
यह भी देके:- Yamaha Fascino 2023 को कंपनी ने कर दिया है छुपके ले लांच, मिल रहे है यह फीचर्स
Honda Shine 100 इंजन और गियरबॉक्स
Table of Contents
हौंडा के इस 100सीसी सेगमेंट वाली बाइक में आपको 98.98 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 7.28 bhp की पावर और 8.05 nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है इतना ही नही इस बाइक में आपको और भी ऐसे कई तरह के फीचर्स देखने के लिए नही मिलेंगे क्यों की यह छोटी बाइक है फिर भी इसके अनुसार इसमें फीचर्स दिए जायेंगे और अभी तक कंपनी के द्वारा इसके माइलेज की भी कोई बात नही की गयी है। जैसे ही इसकी जानकारी आएँगी आप तक साझा कर दिया जायेंगा।
यह भी देखे:- Best Mileage Bike: देश की यह 5 बाइक देती है सबसे अधिक माइलेज।
Honda Shine 100 Features
होंडा की नई शाइन 100 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर पर ड्यूल स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) के साथ दोनों सिरों (फ्रंट और रियर) पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें बेसिक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। हालांकि फीचर्स के मामले में आप इस बजट बाइक से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते।
कंपनी द्वारा दिया गया बयान
हौंडा कंपनी ने बयान में बताया की, योगेश माथुर, निदेशक (बिक्री और विपणन), होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने कहा, “राजस्थान हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, और हम राजस्थान में अपनी मोटरसाइकिलों की बढ़ती मांग को देखकर खुश हैं। इस लिए उन्होंने राजिस्थान में अपनी इस नई बाइक की कीमत को कम कर के लांच किया गया है।
यह भी देखे:– Bangalore के The Rameshwaram Cafe कमाता है महीने के 5 करोड़ रूपए, ऐसे चलता हाउ बिज़नेस