Honda ने आज 100सीसी सेगमेंट वाली बाइक को भी लांच करने की घोषणा कर दी है जिसमे हम जिसके बाइक के बारे में बताने जा रहे है वह Honda shine 125 है जिसे आप मामुली सी 4हजार रूपय कि कीमत को देकर इसे अपने घर ला सकते है आपको किसी तरह के कोई अधिक बजट की जरूरत नही होने वाली है यह हाल ही में एक नया फाइनेंस प्लान है जो ग्राहकों के लिए ख़ुशी की लहर लेकर आई है ।
हौंडा शाइन 125 के कीमत की बात करे तो यह बाईक की असल में कीमत 1 लाख रूपए तक जाती है जिसमे आपको 4 हजार रूपए की कीमत जमा कर के इसे खरीद सकते है लेकिन नजदीकी शोरूम जाकर इस प्लान के बारे में आप अधिक जानकारी ले सकते है क्या वहा पर भी इस प्लान को अप्लाई कर दिया है।
यह भी देखे:- Urfi Javed New Photos: ब्लैक कलर के इस मटेरियल को पहन इस बार उर्फी ने कपड़ो की जगह
Honda Shine बाइक का इंजन पावर और फीचर्स
हौंडा शाइन में 123.94cc का BS6 इंजन लगाया गया है, यह इंजन 10.59 bhp की पावर के साथ 11 Nm टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है इस बाइक में 4 कलर आप्शन के साथ 4 अलग अलग वेरिएंट को दिया गया है। और इसमें नए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया हुआ है।
इसमें 10लीटर का फ्यूल टेंक दिया हुआ है जो 55 किमी प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करने में मदद करती है इसके साथ इसमें ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक सिस्टम का दोनों तरह के मिलते है। अलग अलग रेट्रो कलर में भी यह बाइक उपलब्ध है।
यह भी देखे:- TVS Raider 125 Mileage: टीवीएस की इस स्पोर्ट बाइक का माइलेज जानकार उड़ जायेंगे होश, क़तर लेंगे ऊँगली
Honda Shine की कीमत और फाइनेंस प्लान
हौंडा शाइन की कीमत 1,01,505रु है जिसमे आप ₹4,767 को जमा कर के इसे बाकि रूपए फाइनेंस करवा सकते है इसमें फाइनेंस के साथ 3,233रु प्रति महीने की क़िस्त के द्वारा और 9प्रतिशत ब्याज दर पर इसे अपना बना सकते है बाकि तो आपको पता ही है की इसमें मिलने वाले और भी कई तरह के वेरिएंट और फीचर्स की कीमत अलग अलग होने पर आपका यह फाइनेंस प्लान अलग हो सकता है जिसके लिए आपको इसकी पहले पूरी तरह से जाँच करनी चाइये।