Electric Car की आज तादाद काफी लंबे समय के लिए बनती जा रही है हाल ही में एक कार जो 18मिनट में 480किमी चलने लायक की चार्जिंग कर देती है जिसका नाम Hyundai Ioniq 5 Electric Car है। हुंडई ने इसके पहले भी अपनी एक कार लांच की थी यह हुंडई की दूसरी कार में से एक है जो काफी काफी पसंद आने वाली है क्यों की इसकी रेंज काफी जबरदस्त है और चलने में भी यह पानी जैसे चलती है इतना ही नही इसमें और भी ऐसे बहुत सारी खासियत है जिसे देख खरीदने का मन सबको होता है।
यह भी देखे:- Maruti की इस नई कार ने पंच को हिला कर रख दिया, देती है 40kmpl का माइलेज
पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतों को देखते हुए इस लिए अब हर कोई ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट वाली कार को लांच करने की तयारी कर रही है इसके साथ ही इसमें और भी कई तरह के फीचर्स और दमदार लुक को लेकर अपनी ओर दीवाना बनाने में लगी हुई है।
इस कार को प्रीमियम कार भी कहने लगे है जिसका कारन यह है की जैसे ही इसके लांचिंग की खबरे सामने अऐ तो इसमें 650से अधिक की बुकिंग जो 2महीने के अंदर हो चुकी है जिसकी वजह से इसे प्रीमियम बुकिंग का दर्ज मिल रहा है। यह अन्य कार की अप्रेक्षा बहुत बढ़िया है जो काफी दमदार है।
यह भी देखे:- Katrina Kaif के साथ हो रही है ना इंसाफी, दूसरी हीरोइन को शॉपिंग करवा रहे है विक्की कौशल
Hyundai Ioniq 5 Price
Table of Contents
इस दमदार इओनिक5 की कीमत शुरूआती ₹46 लाख से है. इसकी एक्स शोरूम कीमत यही है. किआ ईवी6 की कीमत 61 लाख रुपये से शुरू होती है। Hyundai IONIQ 5 को भारत में ही बनाया जाएगा। यह भारत में बनाने को लेकर ही इसे सबसे अधिक पसंद किया जाता है।
यह भी देखे:- Akshara Singh ने 1मिनट तक किया पलंगतोड़ डांस, हिला कर रख दिया पूरा रूम
पॉवर
हुंडाई आयोनिक 5 को 72.6 किलोवाट आवर बैटरी पैक से लेंस किया गया है. इसकी यह कार एक बार चार्ज करने पर आप इसको 631 किलोमीटर की रेंज तक ले जा सकते हैं.यह IONIQ5 केवल रियर-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। इसे 18मिनट के अंदर 10प्रतिशत से 80प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है जिसका मुख्य् कारन 350kW वाला चार्जर इसमें मिलता है।
फीचर्स
अगर हम इस कार की फीचर्स की बात करें तो इसमें 20 इंच के व्हील्स देखने को मिलते हैं. और यह एयरो ऑप्टिमाइज कार है. इस कार में तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं, जिसमें ग्रेविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल शामिल है. साथ ही इसमें 12 इंच की फुल एचडी स्क्रीन डिस्पले लगी हुई है. इसमें एक ड्राइवर डिस्प्ले यूनिट देखने को मिलेगी. इसके अलावा इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ADAS लेवल 2, पावर सीटें, छह एयरबैग और व्हीकल-टू-लोड फ़ंक्शन (V2L) जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी देखे:– Sunny Deol की पत्नी है हुश्नपरी, अच्छे अच्छे देख पिघल जाते है इन्हें