Hyundai साउथ कोरियन ऑटोमोबाइल कंपनी है जिसने भारत में अपनी दमदार कारो को लांच कर के एक बहुत बड़ी उप्लाभ्धि हासिल कर ली है बताया जा रहा है की हुंडई बहुत जल्द अपनी इलेक्ट्रिक कार को लांच करने की तयारी में है जो टाटा की नेक्सओं को टक्कर देने की बात कही गयी है भारत में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की तेजी बढ़ते ही जा रही है जिसमे हर कंपनी के वाहन सड़को पर दिखने लगेंगे।
कुछ समय बाद सड़को पर इलेक्ट्रिक वाहनों को देखने के लिए मिलेगा लेकिन कुछ अनुभवी का कहना है की इसे कई इलाको में लांच नही किया जाएंगे जिसकी वजह से पूरी तरह इलेक्ट्रिक कारो का दबदबा नही बन सकता है। इस लिए सभी कंपनिया अपने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से मार्केट में बढ़ाने के लिए जोर कर रहा है तरह तरह के फीचर्स वाली कार आये दिन लांच होने की खबर आ रही है।
दरअसल हुंडई कंपनी ने बताया की इस कार की रेंज के बारे में कहा गया कि सिंगल चार्ज पर ये कार 400 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. कहा जा रहा है कि ये कार वेन्यू पर आधारित हो सकती है. इस लिए यह टाटा नेक्सओं को टक्कर देने की बात भी कही गयी है ।
भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा की नेक्सन की जबरदस्त बिक्री हो रही है. ऐसे में अब कंपनियां अगर इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेंगी तो नेक्सन के फीचर्स और कीमत से मैच करती हुई कार ही लॉन्च करेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्च करने के समय हुंडई अपनी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 15 से 18 लाख रुपये एक्स शोरूम रख सकती है. इसी रेंज में टाटा की नेक्सन भी आती है. हलाकि नेक्सओं ने अभी लांच की डेट नही बताई गयी है यह बताया गया है की साल 2023 में या इसके बाद भी लांच करने की बात कहि है।