Hyundai ने अपनी एक लक्सरी कार के आने के बाद से ही अब यह मार्केट में अपना जलवा बनाये हुए है हुंडई की Hyundai Venue पिछले महीने सबसे अधिक् बिकने वाली कार बन गयी है जिसके बाद इसने अपनी जगह top 10 में शामिल हो चुकी है जिसके बाद अब यह अपनी ताकत और मिलने वाले फीचर्स को ध्यान में रखते हुए आपके पैसे बचाने में भी कामियाब रहने वाली है।
यह भी देखे:- Electric Scooter: यह स्कूटी देती है सिंगल चार्ज पर 300किमी की रेंज, इस दिन करवाएंगी डिलिवरी
हुंडई कई इसमें ऐसे कई सारी कारे है जिसमे Hyundai Creta, i20 जैसी कारें शामिल हैं जो अपनी बेहतरीन डिज़ाइन और आकर्षण लुक के लिए जानी जाती हऐ और इतना ही नही यह हुंडई क्रेटा से 3 लाख रूपए सस्ती भी है। जिसमे वह अपनी अलग अलग फीचर्स और लुक को लेकर कायम रहती है।
यह एक काम्पेक्ट एसयूवी है जो 7.68लाख रूपए एक्स शोरूम द्वारा इसकी कीमत को लगाया गया है जिसमे इसके साथ और भी कई तरह के फीचर्स मिलते है यह ड्यूल टोन कलर आप्शन में भी दिखाई देती है यह पूरी तरह से एसयूवी कार को टक्कर देने में पीछे नही है।
यह भी देखे:- RBI MPC पर अंतिम बार बढ़ेंगा 0.25% का नया रेपो रेट, Fixed Deposit का ब्याज होंगा 8.5% तक
ऐसे है फीचर्स
इसमें फीचर्स को देखा जाए तो कई तरह के फीचर्स है इसमें ड्यूल टोन कलर, कार स्टार्ट ऑन ऑफ़ बटन, 5सीटर, लेथर कवर, एलेक्सा और गूगल वॉयस, एयर प्यूरीफायर, 8 इंच का टच स्क्रीन आदि तरह के और भी कई फीचर्स इसमें मिलते है।
सेफ्टी फीचर्स
इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग शामिल हैं. सुरक्षा के लिहाज से वेन्यू में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक रियर-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट।
यह भी देखे:- sapna dance: सपना ने ने ताऊ के साथ तपती धूम में लगाये ठुमके