ICC ODI Rankings: आइसीसी की हर हप्ते जारी होने वाली ताजा पुरुष रैंकिंग सामने आ गई है। बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले आठ स्थान तक किसी तरह का कोई बदलाव नहीं है। पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां ने 9वें स्थान पर जबकि इंग्लैंड के जो रूट ने 10वां स्थान हासिल किया है।
भारत के विराट कोहली दूसरे नंबर पर बने हुए हैं जबकि कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर बरकरार हैं।
ICC ODI Rankings
आइसीसी की जारी ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं। 873 अंकों के साथ बाबर पहले नंबर पर जमे हुए हैं। 828 अंक के साथ विराट दूसरे जबकि 897 अंक लेकर भारत के कप्तान रोहित तीसरे नंबर पर हैं।
चौथे स्थान साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकाक हैं तो पांचवां नंबर आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच का है जिनके खाते में 779 अंक हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में कोरोना संक्रमित होने की वजह से नहीं खेलने वाले शिखर धवन को एक पायदान का नुकसान हुआ है।
13वें नंबर के खिसककर वह 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी वनडे रैंकिंग की बात करें तो भारत के जसप्रीत बुमराह 7वें नंबर पर हैं। इसके अलावा कोई भी भारतीय टाप 10 में शामिल नहीं है। गेंदबाजी रैंकिंग में भी पहले 10 स्थान पर कोई बदलाव नहीं हुआ है।
न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 737 अंकों के साथ पहले नंबर पर कायम हैं। दूसरा स्थान 709 अंक के साथ आस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड के पास है। इंग्लैंड के क्रिस वोक्स 700 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।