ICC womens world cup 2022 स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर Harmanpreet Kaur ने रचा इतिहास, एक ही मैच में बना डाले दो बड़े रिकार्ड

ICC womens world cup 2022 भारतीय महिला बल्लेबाज स्मृति मंधान और Harmanpreet Kaur हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेली और दो बड़े रिकार्ड अपने नाम कर लिए।

इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए महिला वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी भी हुई।

Harmanpreet Kaur

ICC womens world cup 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आइसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के अपने तीसरे लीग मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया।

इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों खास तौर पर स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर Harmanpreet Kaur ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। अपनी बल्लेबाजी के दम पर इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत की तरफ से महिला वर्ल्ड कप में दो बड़े कीर्तिमान भी अपने नाम किया।

ICC womens world cup 2022 स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर Harmanpreet Kaur ने रचा इतिहास, एक ही मैच में बना डाले दो बड़े रिकार्ड
ICC womens world cup 2022 स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर Harmanpreet Kaur ने रचा इतिहास, एक ही मैच में बना डाले दो बड़े रिकार्ड

इस मैच में भारतीय महिला टीम ने महिला वर्ल्ड कप का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाने का भी कमाल किया। 

महिला वर्ल्ड कप के एक मैच में दो महिला भारतीय बल्लेबाजों ने पहली बार लगाए दो शतक

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 317 रन बनाए और टीम को इस स्कोर तक ले जाने में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का बड़ा योगदान रहा।

इन दोनों ने शतकीय पारी खेली जिसमें मंधाना ने 119 गेंदों पर 2 छक्के व 13 चौकों की मदद से 123 रन जबकि हरमनप्रीत कौर ने 107 गेंदों पर 2 छक्के व 10 चौकों की मदद से  109 रन की पारी खेली।

भारत की तरफ से महिला वर्ल्ड कप के किसी मैच में पहली बार दो महिला खिलाड़ियों ने शतक लगाए। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। 

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!