IDBI बैंक में निकली है Junior Assistant Manager (JAM) पोस्ट पर 800 पदों की भर्ती, इस दिन होंगे एग्जाम, देखे पूरी डिटेल्स, IDBI Bank ने टोटल 2100 पदों पर अलग अलग पोस्ट पर भर्ती निकाली गयी है जिसमे जूनियर असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ओ और एग्जीक्यूटिव (सेल्स एंड ऑपरेशंस) पद शामिल है जिसके एग्जाम 30 और 31 दिसंबर को होने वाले है। यदि आप भी आवेदन करना चाहते है तो idbibank.in पर जाकर कर सकते है। इसमें JAM Grade ‘O’ के 30 दिसंबर और ESO के 31 दिसंबर को एग्जाम होंगे आइये देखते पूरी डिटेल्स।
यह भी देखे:- IDBI बैंक में निकली है Sales & Operations Executive के 1300 पदों पर भर्ती, इस तारिक तक कर सकते है आवेदन
वैकेंसी डिटेल्स :
Table of Contents
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर : 800 पद
एग्जीक्यूटिव : 1300 पद
कुल पदों की संख्या : 2100
Qualifications :
उम्मीदवार को JAM पद पर फॉर्म भरने के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरुरी है।
यह भी देखे:- SSC GD Constable 2024 Notification: 26,146 पदों के लिए शुरू हुई
आयु सीमा :
उम्मीदवार की उम्र 20 से 25 वर्ष होनी चाइये, और आरक्षित वर्ग में आने वाले उम्मीदवारो के लिए आयु सिमा में छुट दी गयी है।
फीस :
सामान्य वर्ग : 1000 रुपए
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग : 200 रुपए
सैलरी :
चयन होने पर 6.14 – 6.50 लाख सालाना (क्लास A सिटी के लिए) सैलरी दी जाएँगी।
यह भी देखे:- Indian Navy trade Apprentice Vacancy इस दिन है फॉर्म भरने की अंतिम तारिक, इस शहर में होंगी पोस्टिंग
चयनित प्रोसेस :
लिखित परीक्षा
इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल एग्जामिनेशन
महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट :
अभ्यर्थी के पास दिए गए निम्न दस्तावेज होना जरुरी है जिसके बाद ही वह आवेदन कर सकता है।
10 वीं की मार्कशीट
12 वीं की मार्कशीट
ग्रेजुएशन की मार्कशीट
उम्मीदवार का फोटो और सिग्नेचर
जाति प्रमाण पत्र
उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
आधार कार्ड
यह भी देखे:- IB ACIO Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली है 995पदों पर भर्ती, ग्रेजुएटर को मिलेंगा मौका
ऐसे कर सकते है आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।
होम पेज पर Latest Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
IDBI Bank Junior Assistant Manager (JAM) & Executive Sales and Operations (ESO) Recruitment 2023 Apply Online for 2100 Post के लिंक पर क्लिक करें।
अगले पेज पर Apply Online का लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन करें।
अब एप्लीकेशन फॉर्म भर कर सबमिट कर दें।
इस तरह से आप आवेदन कर सकते है।
यह भी देखे:- JEE Advance 2024 की एग्जाम डेट हुई जारी, इस दिन से रहेंगे एग्जाम
4 thoughts on “IDBI बैंक में निकली है Junior Assistant Manager (JAM) पोस्ट पर 800 पदों की भर्ती, इस दिन होंगे एग्जाम, देखे पूरी डिटेल्स”