Increase Fan Speed: अगर घर में लगे पंखे की स्पीड कम है तो स्पीड बढ़ाने के लिए आपको भी इन स्टेप्स को ज़रूर फॉलो करना चाहिए।
बच्चों को समर डेज का इंतजार एक बार नहीं बल्कि हर बार बेसब्री से रहता है। गर्मी की छुट्टियां उन्हें बेहद पसंद होती हैं लेकिन गर्मियों के दिनों में लाइट रहते हुए और पंखा चलते हुए भी उन्हें दिन या रात को अच्छी नींद नहीं आती है।
सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी नींद नहीं आती है। घर में पंखा चलते हुए भी उन्हें गर्मी का सामना करना पड़ता है।
गर्मी का सामना इसलिए करना पड़ता कि पंखा सही से हवा नहीं दे रहा है। पर्याप्त वोल्टेज होने के बाद पंखे ठीक से हवा नहीं दे पाते हैं।
गर्मी के दिन शुरू होते ही ये परेशानी हर घर में हो जाती है। कम हवा देने के बाद भी बिजली यूनिट उतना ही इस्तेमाल होता है लेकिन हवा छु-मंतर रहती है।
ऐसे में ज़रूरी हो जाता है कि पंखे की मरम्मत की जाए क्योंकि कई बार पंखे की वजह से हवा सही से नहीं आती है।
ऐसे में आज इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके पंखे की स्पीड को आप ठीक कर सकती हैं। इससे पंखे की स्पीड भी बढ़ेगा और बिजली बिल भी कम आएगी। तो आइए जानते हैं।
Increase Fan Speed:इलेक्ट्रिशियन को बुलाने की ज़रूरत नहीं
Table of Contents
गर्मियों का दिन आते ही इलेक्ट्रिक चीजों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी हो जाता है। जैसे- पंखा और कूलर। ऐसे में इन चीजों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी हो जाता है।
आपको बता दें कि पंखा कब दाब उत्पन्न करते हुए हवा को आपकी ओर फेंकता है। ये प्रोसेस हवा को काटने और उसे एक दिशा में फेंकने का कार्य होता है।
इसी के चलते पंखे के ब्लेड के आगे नुकीला और मुड़ा हुआ होता है।
जब नुकीले भाग और मुड़े हुए भाग पर घूल-मिट्टी अधिक जम जाती है तो पंखा ठीक से चलता नहीं और ठीक से नहीं चलने की वजह से हवा नहीं लगती है।
इस वजह से हवा का दबाव कम रहता है
पंखे के जानकार मानते हैं कि पंखे के ब्लेड हवा को काटने का काम करते हैं। लेकिन धूल-मिट्टी के कण उनके नुकीले भाग पर एक मोटी परत बनकर जम जाते हैं।
यह धूल-मिट्टी जैसे ही पंखे पर जमा हो जाते हैं वैसे ही पंखा भारी चलने लगता है जिसकी वजह से पंखे को हवा काटने में दिक्कत होती है। ऐसे में पंखे की मोटर पर भी दबाव पड़ता और बिजली बिल भी अधिक आती है।
अधिक दबाव के कारण ही पंखे की स्पीड कम हो जाती है और बिजली की खपत अधिक हो जाती है।
आपको बता दें कि ये वजह सिर्फ एक पंखे के साथ नहीं बल्कि सभी पंखे से साथ है। ऐसे में चाहें सीलिंग फैन, टेबल फैन कूलर या फिर कुछ और हो।
सभी में ये समस्या उत्पन्न हो जाती है।
इन टिप्स को करें फॉलो
इस समस्या को ठीक करने के लिए इलेक्ट्रिशियन को बुलाने की ज़रूरत नहीं है। आप खुद ही इसे आसानी से ठीक कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले पंखे के ब्लेड के आगे के हिस्से को एक गीले कपड़े से साफ कर लें। साफ करते समय ब्लेड पर अधिक दबाव नहीं बनाएं।
अधिक दबाव बनाने से बेल्ड मुड़ सकते हैं। इससे बेल्ड भी ख़राब हो सकता है।
ऐसे में हल्के हाथों से धीरे-धीरे सभी बेल्ड की सफाई कर लें। जब सभी बेल्ड अच्छे से साफ हो जाए तो पंखे की बटन को चालू करके देखें कि पंखे की स्पीड और हवा फेंकने की रफ़्तार बढ़ी है या नहीं
मीटर पर कम पड़ता है लोड
जब पंखे के बेल्ड सभी से साफ हो और पंखा तेजी से हवा को काटता है तो पंखे की मोटर पर कम लोड पड़ता है। कम लोड पड़ने की वजह से बिजली बिल पर भी असर पड़ता है।
ऐसे में हवा मिलने के अलावा रूपये की भी बचत हो सकती है और गर्मी के दिनों में पंखे की सही हवा का मज़ा भी भरपूर उठा सकेंगे।