India News: भारत मे इस समय अभी चार धाम यात्रा चल रही है , जिसमे केदारनाथ और बद्रनाथ में श्रद्धालुओं की बहुत अधिक भारी भीड़ उमड़ रही है ,और हर समय का पिछला रिकॉर्ड भी टूट रहा है. लेकिन इस दौरान अभी तक चारधाम की यात्रा पर जाने वाले 59 श्रद्धालुओं की मौत भी हो चुकी है.
आपको बता दे की ,चारधाम यात्रा पर अभी तक क्रम में केदारनाथ में 28, बद्रीनाथ में 11, यमुनोत्री में 16 और गंगोत्री में 04 लोग अपनी जान गवा चुके हैं. लेकिन आपको बता दे की हैरानी की बात ये है कि 57 लोगों की मौत सिर्फ हार्ट अटैक के वजह से हुई है.
पहाड़ों पर ज्यादा ठंड और ऊंचाई होने की वजह से कई लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. चारधाम यात्रा में चार जगहों की यात्रा की जाती है. गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ.
भागीरथी नदी के पास स्थित गंगोत्री की ऊंचाई समुद्र तल से 3100 मीटर है. यमुना नदी का उद्गम स्थल यमुनोत्री 3293 मीटर की ऊंचाई पर है. बद्रीनाथ की ऊंचाई 3300 मीटर है. जबकि, केदारनाथ की ऊंचाई 3583 मीटर है.
डॉक्टरों के मुताबिक पहाड़ पर पला-बढ़ा व्यक्ति और मैदानी इलाकों के इंसान की शारीरिक क्षमता में अंतर होता है. ऊंचाई पर हवा पतली होती है. ऑक्सीजन की कमी होती है इसलिए मैदानी हिस्से में रहने वाले लोगों को पहाड़ पर सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.