Indian Navy Recruitment 2023 :इंडियन नेवी ने निकाली है 910 पदों पर भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स को मिलेंगा मौका।

Indian Navy Recruitment 2023 :इंडियन नेवी ने निकाली है 910 पदों पर भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स को मिलेंगा मौका। हाल ही में इंडियन नेवी ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए 910 अलग अलग पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गयी है जिसमे चार्जमैन, सीनियर ड्राफ्ट्समैन और ट्रेड्समैन मेट सहित कई सारे अन्य पद है इछुक उम्मीदवार joinIndiannavy.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते है।आइये देखते है इसकी सम्पूर्ण जानकारी।

यह भी देखे:- Bank of Baroda ने निकाली है 250 पदों पर भर्ती, इतनी देंगे सेलरी, यह है फॉर्म भरने की अंतिम तारिक।

Indian Navy Recruitment 2023

Indian Navy Recruitment 2023 :इंडियन नेवी ने निकाली है 910 पदों पर भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स को मिलेंगा मौका।

आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि।

इंडियन नेवी ने अपनी निम्न पदों की भर्ती में आवेदन 18 दिसंबर से शुरू की है जो 31 दिसंबर 2023 तक अपना आवेदन कर सकते है।

इन पदों पर है इतनी भर्ती।

इंडियन नेवी ने अपने निम्न पदों में इस तरह से भर्ती की है जिसमे ट्रेड्समैन मेट (पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी नौसेना कमान) में 610 पद।

चार्जमैन (गोला बारूद कार्यशाला और फैक्ट्री) में 42 पद

और सीनियर ड्राफ्ट्समैन (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कंस्ट्रक्शन, कार्टोग्राफिक और आर्मामेंट) में 258 पद इस तरह से निम्न पदों में भर्ती करवाई जानी है।

उम्र सिमा

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष तक होंगी चाइये इसके अलावा सीनियर ड्राफ्टमैन के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष रखी गयी है।

उम्मीदवार के लिए शैक्षणिक योग्यता।

भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास चार्जमैन में आवेदन करने वाले के पास संबंधित क्षेत्र से BSc या डिप्लोमा होना जरुरी है।

इसके साथ ही सीनियर ड्राफ्ट्समैन में आवेदन करने वाले के पास संबंधित क्षेत्र में ITI या डिप्लोमा।

ड्राफ्ट्समैन में आवेदन करने वाले के पास 10वीं के साथ संबंधित क्षेत्र में ITI पास होना जरुरी है।

यह भी देखे:- साउथ इंडियन वालो की पहली पसंद Mahindra Bolero ने दिया मारुती Ertiga को तगड़ा झटका, यह मिलते है खास फीचर्स के साथ कीमत भी।

चयनित प्रोसेस

सबसे पहले उम्मीदवार के द्वारा जमा किये गए आवेदन की स्क्रीनिंग की जाएँगी जिसके बाद कंप्यूटर आधारित परीक्षा लेने के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाना है।

आवेदन जमा करने की फीस

आवेदन जमा करने की फीस 295 रूपए ली जानी है इसके साथ ही SC/ST/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को फीस के भुगतान से छूट दी गई है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज।

पासपोर्ट साइज का कलर फोटो

उम्मीदवार के सिग्नेचर

जाति प्रमाण पत्र

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

जन्म प्रमाण पत्र

मैट्रिकुलेशन/एसएससी प्रमाण पत्र

उम्मीदवार की हाईएस्ट एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

Indian Navy Recruitment 2023 :इंडियन नेवी ने निकाली है 910 पदों पर भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स को मिलेंगा मौका।

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!