Indore की DAVV यूनिवर्सिटी में MBA का पर्चा हुआ लिक, कुछ ही घंटे बाद होने वाली थी परीक्षा। इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में एमबीए पहले सेमेस्टर का पर्चा परीक्षा शुरू होने जे कुछ ही घंटो पहले रात के समय सोशल मीडिया पर लिक हो गया था जिसके बाद से ही सनसनी फ़ैल गयी और तुरंत अधिकारियो की बैठक बुलाकर पेपर को स्थगित करना पढ़ा।
यह भी पढ़े:- तलाक की खबरों के बाद Hardik Pandya ने शेयर की फ़ोटो और लिखा – on national duty
एमबीए का अकाउंटिंग फॉर मैनेजर्स विषय का पेपर होने वाला था जो सोशल मीडिया पर हूबहू पेपर लिक हो गया जिसकी वजह से इसे स्थगित करना पढ़ा यही नही इसके पहले 25 मई को हुए क्वांटिटिव टैक्निक के पेपर हो चूका था उसे भी निरस्त किया गया वह पेपर भी लिक हो चूका था जिसकी वजह से अब नए पेपर करवाया जायेंगे।
जैसे ही इस मामले की खबर लगी ऐसे ही भोपाल में आयुक्त उच्च शिक्षा के साथ बैठक में पहुंचे रजिस्ट्रार ने कुलपति प्रो. रेणु जैन व अफसरों से पूरे मामले पर चर्चा की गयी। और एग्जाम कमिश्नर सही अन्य लोगो की टीम बनाकर इसकी पूरी तरह से गंभीरता लेते हुए जाँच की जाएँगी।
यह भी पढ़े:- Panchayat Season 3 Review: बहुत जल्द सिनेमाघरों में दिखेंगी पंचायत।
1 thought on “Indore की DAVV यूनिवर्सिटी में MBA का पर्चा हुआ लिक, कुछ ही घंटे बाद होने वाली थी परीक्षा।”