November 8, 2024
20220325 191813 1

Indore Mandi Bhav: इंदौर के मंडी का भाव, दाल का भाव

Indore Mandi Bhav: इंदौर के मंडी का भाव चेन्नई बंदरगाह पर तीन दिनों में आयातित दलहन के दो जहाज पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि करीब 15 हजार टन माल इन जहाजों से पहुंचा है। बर्मा से आए इन जहाजों पर तुवर और उड़द है।

Indore Mandi Bhav

दूसरी ओर इंदौर की मंडी में पर्व और त्योहारों की वजह से मंडियों में जिंसों की आवक जैसी होना चाहिए वैसी नहीं है। इस बीच शादियों के सीजन को ध्यान में रखते हुए मिलों की दलहन में पूछताछ शुरू हो गई है।

इसके चलते मंगलवार को चना, मसूर और उड़द की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। असल में मसूर में कंपनियों और मिलों अच्छी मांग देखने को मिल रही है।

जबकि आवक बेहद कमजोर है। इस वजह से मसूर की तेजी को सपोर्ट मिल रहा है।

मंगलवार को मसूर 150 रुपये उछलकर एक बार फिर 7000 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। मसूर दाल में भी ग्राहकी का सपोर्ट बढ़ते ही तेजी की उम्मीद जा रही है।

दूसरी ओर अच्छी क्वालिटी के चने में मिलों की पूछताछ रहने और मंडी में चने की आवक बेहद कमजोर रहने से भाव में तेजी रही।

मंगलवार को चना कांटा 50-75 रुपये बढ़कर 5100-5125 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। उड़द में भी स्टाकिस्टों की छुटपुट मांग आने और बाजार में माल की शार्टेज होने से भाव मे तेजी रही।

Indore Mandi Bhav: इंदौर के मंडी का भाव, दाल का भाव

बेस्ट क्वालिटी की उड़द 200 रुपये उछलकर 7200 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई।

इसके समर्थन में उड़द दाल 100 और उड़द मोगर में 200 रुपये की तेजी देखने को मिली। तुवर दाल भी उपभोक्ता मांग का दबाव धीरे-धीरे बढ़ने लगी है जिससे तुवर दाल की कीमतों में 100 रुपये की तेजी रही।

तुवर में भी मिलों की पूछपरख अच्छी होने से भाव मजबूती पर टिके हुए हैं।

हालांकि आयातित मालों की देश में आवक के दबाव में आगे बाजार में दलहन में लंबी तेजी नहीं मानी जा रही। मूंग में कामकाज सामान्य रहा।

भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा। मंडी में काबली चना के भाव में 200 से 300 रुपये की तेजी देखी जा रही है। काबली की आवक करीब 3000 बोरी रही।

काबुली चना मंडी भाव : बिटकी 5300-5800, एवरेज 6200- 8000, मीडियम 8200-9600 बोल्ड 9700 से 9900 रुपये।

व कंटेनर में (44-46)10400-10500 रुपये। सरसों 6500 से 6600, रायड़ा 6450 से 6600 व कंडीशन में 6700- 6750 रुपये क्विंटल।

दलहन के दाम

चना कांटा 5100-5125 नया विशाल 4700-4900 डंकी चना 4200-4500 मसूर 6825-6850 तुवर महाराष्ट्र सफेद 6300-6500 कर्नाटक नई 6500-6600

निमाड़ी नई तुवर 5500-6300 मूंग बेस्ट 7200-7400 एवरेज 6000-6800 उड़द बेस्ट बोल्ड 7200 मीडियम 5500-6000 हलकी 2500-4500 रुपये।

दालों के दाम

चना दाल 6000-6100 मीडियम 6200-6300 बेस्ट 6400- 6500 मसूर दाल 8000-8100 बेस्ट 8200-8300 मूंग दाल 8800-8900 बेस्ट 9000- 9100 मूंग मोगर 9300-9400 बेस्ट 9500-9600 तुवर दाल 8200-8300

मीडियम 8400- 8500 बेस्ट 8600-8800 नई दाल 9100-9800 उड़द दाल 8100-8200 बेस्ट 8300- 8400 उड़द मोगर 9300-9500 बेस्ट 9600-9700 रुपये।

Indore Mandi Bhav: इंदौर के मंडी का भाव, दाल का भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!