Indore News: खजराना स्थित सिद्धि विनायक गणेश मंदिर पर दस दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ हुआ । भगवान गणेश का दो करोड़ के स्वर्ण आभूषण से स्वर्ण श्रंगार किया गया और सवा लाख मोदक का भोग भी लगा । भगवान के दर्शन पूजन के लिए सुबह से लंबी कतार लगने लगी थी ।
हर बुधवार को दर्शन पूजन के लिए लंबी कतार लगती है लेकिन ये दिन गणेश चतुर्थी होने से भक्तों का उत्साह कई गुना बढ़ा हुआ था । गणेशोत्सव की शुरुआत ध्वजा पूजन के साथ हुआ । इस मौके पर गणेशजी को बेशकीमती आभूषण भी पहनाकर उनका श्रृंगार किया गया था ।
भगवान गणेश को स्वर्ण मुकुट के साथ ही रिद्धि सिद्धि व शुभ लाभ को भी स्वर्ण मुकुट पहनाए गए है । सभी स्वर्ण आभूषणों का वजन करीब चार किलो है । वर्ष में दो बार भगवान का स्वर्ण श्रंगार होता है ।
भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी एवं कैलाश पंच ने बताया कि खेमजी महाराज और उनके सहयोगी 40 रसोइये पिछले तीन दिनों से सवा लाख मोदक का निर्माण दस भट्टियों पर कर रहे थे । सवा लाख मोदक का प्रसाद बनकर तैयार हो चुका है । इनके वितरण हेतु भक्त मंडल के 30 कार्यकर्ता तैनात रहेंगे ।