Indore News: दाल व खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में काम आने वाली मशीनों व सयंत्रों की प्रदर्शनी इसी माह इंदौर में आयोजित होगी। आल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही प्रदर्शनी ग्रेनएक्स का उद्घाटन 24 मार्च को प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल करेंगे।
Multai News: दुनावा पंचायत का भृष्टाचार CLICK HERE
Join whatsapp group CLICK HERE
24, 25 एवं 26 मार्च को लाभ-गंगा कन्वेंशन सेंटर, बायपास आयोजित प्रदर्शनी में भारत के साथ चार से ज्यादा देशों की 100 मशीन निर्माता कंपनियां हिस्सेदारी कर रही हैं।
आल इंडिया दाल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने गुरुवार को ग्रेनएक्स के आयोजन और राज्यपाल के द्वारा उसके उद्घाटन की घोषणा की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदर्शनी में चीन, जापान, टर्की सहित अन्य देशों की अनेक कंपनियां अपनी मशीनों व सयंत्रों को लेकर इंदौर आ रही है।
Indore news देश के चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, राजकोट, सोनीपत, फरीदाबाद, दिल्ली सहित अन्य शहरों में स्थित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की मशीनरी निर्माता कंपनियां भी यहां अपनी नई तकनीक व मशीनों का साक्षात प्रदर्शन (लाइव डेमो) करेंगी। करीब पांच वर्षों बाद इस स्तर की औद्योगिक प्रदर्शनी इंदौर में आयोजित हो रही है।
प्रदर्शनी का उद्देश्य है कि उद्योगों को एक स्थान पर समस्त प्रकार की उत्पादन से लेकर सफाई और पैकिंग तक की नई तकनीक की जानकारी व मशीन एक ही स्थान पर मिल सके। तीन दिवसीय इस एक्जिबिशन में देश भर के दाल, आटा व अन्य मिलों के संचालक उद्योगपति शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों से दाल मिल व्यापारी एवं अनाज व्यापारियों को न्यौता भेजा गया है।
Indore News: 100 से ज्यादा कंपनियां
Indore news प्रदर्शनी में भारत व विदेशों की 100 से अधिक मशीनरी निर्माता कंपनी भाग ले रही है। इनमें 12 दाल मिलिंग या ट्रंकी प्लांट बनाने वाली कंपनियां हैं। 12 से अधिक कलर सोर्टर बनाने वाली कंपनियां शामिल हो रही हैं। पैकेजिंग की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजन में ही नौ कंपनियों अपनी नई मशीनें लांच करेंगी।
सीड्स प्रोसेसिंग की 14 कंपनियां भी भाग ले रही हैं। इतना ही नहीं ग्रेन की क्वालिटी जांच हेतू प्रयोगशाला उपकरण बनाने वाली चार कंपनियां भी इसमें भाग ले रही हैं। तीन दिवसीय इस एक्जिबिशन में विभिन्न दाल मिलर्स, आटा मिल एवं अन्य खाद्य प्रसंस्करणकर्ता कारोबारी सुबह 10:00 बजे से शाम के छह बजे तक आ सकेंगे।