Indore News Today: इंदौर में शुक्रवार से ही तेज बारिश का दौर जारी है । बीते 24 घंटे में हुई बारिश ने पिछले 61 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है । इस दौरान शहर में 6 से 7 इंच बारिश हुई है । वहीं इससे पहले साल 1962 में 6.65 इंच बारिश हुई थी ।
औसत बारिश कोटा पूरा पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण इंदौर ने औसत बारिश का कोटा भी पूरा कर लिया है । शहर की औसत बारिश का आंकड़ा 36.5 इंच है । वहीं अब तक 38 इंच पानी बरसा चुका है , जो कि औसत से भी ज्यादा है ।
यह भी देखे:- Betul News Today: भारी बारिश को देखते हुए बैतूल जिले में सभी स्कूलो में अवकाश घोषित
Indore rain अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश भारी बारिश को देखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगम के आला अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के संपर्क में रहे ।
इसके साथ ही नगर निगम ने विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए हैं ।
मोबाईल – 9329555202 टेलीफोन – 07312535555 , 07314030100
यह भी देखे:– कम कीमत मे लॉंच हुआ Redmi का 128GB स्टोरेज वाला दमदार स्मार्टफोन, 1 घंटे के चार्ज पर बैटरी चलेगी दिन भर