Indore Samachar: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में बुधवार को एक होटल का कुक चौथी मंजिल पर चढ़कर हंगामा करने लगा. कुक होटल के चौथे माले पर पहुंचा और यहां से कूदकर जान देने की बात करने लगा.
इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़ी सूझ-बूझ के साथ कुक को होटल से नीचे उतारकर उसकी जान बचाई.
जानकारी के मुताबिक कुक नशे की हालत में होटल पर चढ़ा था. पुलिस ने युवक को उतारकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मामला इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना इलाके में स्तिथ एक होटल का बताया जा रहा है.
इस होटल में रसोई में काम करने वाला दिलीप अचानक तेज चिल्लाते हुए पहले छत पर चढ़ गया. साथ ही वहां पहुंचकर दिलीप बार बार जान देने की बात करने लगा.
Indore Samachar: काला जादू की करता रहा बात
दिलीप खुद पर काला जादू होने का दावा कर रहा था. हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे नीचे सुरक्षित उतारने का प्रयास करने लगे.
इस दौरान वह शख्स पुलिस से ही लगातार यही कहता रहा कि वह उसे गोली मार दे. बहरहाल लगभग एक घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने युवक को छत से नीचे उतार लिया और उसे सीढ़ियों से नीचे लाया गया.
आशंका है की अचानक नशा करने की वजह से उसका यह हाल हुआ था. जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात दिलीप होटल के किचन में खाना बना रहा था.
लेकिन खाना बनाते बनाते हुए अचानक वह तेज-तेज चिल्लाने लगा. होटल स्टाफ कुछ समझ पाता उसे पहले ही वह होटल की छत पर जा पहुंचा.
छत पर चीखने के बाद मचा हंगामा
वहां कुछ देर बैठा रहा और चीखना शुरू कर दिया. इसके बाद वह बार-बार मरने की बात कहने लगा. पुलिस के आने के बाद कहने लगा कि मुझ पर किसी ने कोई जादू कर दिया है.
मुझे गोली मार दो. बार-बार कह रहा था मेरी बहन अकेली है. वह काफी देर तक छत से कूदने की कोशिश करता रहा. होटल कर्मचारी दिलीप पिछले 20 वर्षों से इसी होटल में बतौर खानसामा काम कर रहा है.
वह मूलतः दार्जिलिंग का रहने वाला है. कुछ दिन पहले ही वह दार्जिलिंग से वापस लौटा था. परिवार में उसकी एक छोटी बहन और माता-पिता के साथ पत्नी और बच्चे हैं.
बहन की शादी के लिए हमेशा चिंतित रहता है. शुरुआती परीक्षण में चिकित्सकों ने उसकी मानसिक स्थिति अस्थिर बताई है. उसका उपचार किया जा रहा है. बहरहाल पुलिस की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया है.