Indore : नॉन इंटरलॉकिंग काम का असर ट्रेनों पर, तीन ट्रेनें निरस्त, अगर आप आगामी दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले है तो ये खबर आपके काम की है। नॉन इंटरलॉकिंग के काम का असर कई ट्रेनों पर हुआ है।
इसके चलते कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
JOIN whatsApp Group – CLICK HERE
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल चित्तौड़गढ़-नीमच खंड में चल रहे दोहरीकरण काम के कारण जावद रोड-बिसलवास कलां स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इस काम के चलते इन ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कत उठाना पड़ सकती है।
Indore: इन ट्रेनों पर हुआ असर
– ट्रेन नंबर 19329 इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस, इंदौर से 12 और 13 मार्च को निरस्त रहेगी।
– ट्रेन नंबर 19330 उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस, उदयपुर से 13 और 14 मार्च को निरस्त रहेगी।
– ट्रेन नंबर 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस, जोधपुर से 12 से 14 मार्च तक निरस्त रहेगी। – ट्रेन नंबर 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस, इंदौर से 12 से 14 मार्च तक निरस्त रहेगी।
– ट्रेन नंबर 19333 इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस, इंदौर से 12 मार्च को निरस्त रहेगी। – ट्रेन नंबर 19334 बीकानेर-इंदौर एक्सप्रेस, बीकानेर से 13 मार्च को निरस्त रहेगी।