IPL 2022: एम एस धौनी ने चेन्नई सुपर किंग्स CSK के भविष्य को देखते हुए इस टीम की कप्तानी छोड़ दी और टीम का अगला कप्तान अब रवींद्र जडेजा को बना दिया गया। अब धौनी के कप्तान हटने के बाद CSK सीएसके टीम के साथ उनका भविष्य क्या होगा इसके बारे में सबके मन में सवाल उठ रहे हैं।
दरअसल धौनी ने पिछले साल यानी 2021 में टीम को चौथी बार चैंपियन बनाया था और एक बार फिर से उम्मीद थी कि वो कोई करिश्मा कर सकते हैं, लेकिन अपने फैसले से उन्होंने सबको हैरत में डाल दिया।
IPL 2022 CSK
कप्तान के तौर पर धौनी तो हिट हैं, लेकिन बतौर बल्लेबाज अब दिन ब दिन उनका प्रदर्शन काफी खराब होता जा रहा है और 2020 और 2021 में उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया इससे ये साबित भी हो जाता है।
यानी सीएसके CSK के लिए धौनी कप्तान होंगे नहीं, बल्लेबाजी वो अच्छी नहीं कर रहे हैं तो फिर टीम में प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह दिए जाने को लेकर सवाल तो उठेंगे। वहीं धौनी द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद सीएसके टीम के साथ उनका भविष्य क्या है इसके बारे में उनकी फ्रेंचाइजी ने बताया।
सीएसके द्वारा दिए गए एक बयान में कहा गया कि एमएस धौनी ने चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व सौंपने का फैसला किया है और टीम का नेतृत्व करने के लिए रवींद्र जडेजा को चुना है।
जडेजा, जो 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं, सीएसके का नेतृत्व करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी होंगे। धौनी इस सीजन और उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे।
यानी सीएसके के इस बयान से साफ होता है कि फ्रेंचाइजी की तरफ से ऐसा माना जा रहा है कि वो टीम के लिए खेलेंगे।
सीएसके के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि ये उनका निजी फैसला है कि वो इस टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते हैं। हम इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं कि वो कब संन्यास लेंगे।
हमारे लिए अहम ये है कि वो इस टीम के लिए कई साल तक खेलें, लेकिन उन्होंने अब तक ये नहीं बताया है कि वो आखिरी काल कब लेंगे।