IPL 2022, CSK vs RCB Best Dream 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का घमासान जारी है.
आईपीएल 2022 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी.
कुछ ही देर में यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले जानिए इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन क्या हो सकती है.
RCB का पलड़ा है भारी
इस बार चेन्नई की टीम में वो धार नहीं दिख रही हैं, जिसके लिए वो जानी जाती थी. टीम को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
वहीं, RCB तीन मैच जीत चुकी हैं. ऐसे में बंगलौर इस मैच में भी जीत हासिल कर सकती है.
IPL 2022, CSK vs RCB Best Dream 11: पिच रिपोर्ट
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गेंदबाजों को कुछ ख़ास मदद नहीं मिलती है. यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को 4 बार जीत मिली है.
इसके अलावा दो बार पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत मिली है. ओस की वजह से गेंदबाजों को दूसरी पारी में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाज़ी करने का पसंद करेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी, महेश थीक्साना / ड्वेन प्रिटोरियस / एडम मिल्ने.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, डेविड विली, वनिन्दु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
CSK बनाम RCB की बेस्ट ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर- अनुज रावत (उप कप्तान).
बल्लेबाज़- विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस, शिवम दूबे और रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान).
ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा, मोईन अली और वानिंदु हसारंगा.
गेंदबाज- ड्वेन ब्रावो, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.