IPS Anshika Verma Success Story: अच्छे अच्छे बॉलीवुड हीरोइन को खूबसूरती में टक्कर देती है यह आईपीएस, आंशिक वर्मा ने अपने दूसरे प्रयास में आईपीएस बन्ने की सफलता पाई थी जिसमे पहली बार निराशा हाथ में लगने पर भी वह अपनी इस सफलता के पीछे कड़ी मेहनत करते रही और वह सफल हो गयी।
यह भी देखे:- Muskan Baby Haryanvi Dance Video: मुस्कान बेबी ने स्टेज पर दिखाए कुछ ऐसे मूवमेन्ट, देखने वाले के छुट गए पसीने
आईपीएस आंशिक वर्मा के बारे में
आपको बता दे की (IPS Officer) आंशिक वर्मा उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के ताल्लुक रखती है इतना हु नही आंशिक भले ही पहली बार में असफल हो चुकी थी जिसके बाद भी वह अपनी यह संघर्ष को जारी रखा।
यह भी देखे:- Hero Electric की बराबरी करने आ रही है Ola S2 Pro, मिल रहर है खास फीचर्स के साथ इतने किमी की अधिक रेंज।
अक्सर लोगो को यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली जाते है लेकिन आंशिक ने प्रयागराज में ही रहते हुए अपनी पढाई पूरी करी है इतना ही नही वह हमेशा से ही अपनी पढाई को लेकर पोसिटिव रही है और उन्हेंने यह कर दिखाया आंशिक ने
गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस में बीटेक की डिग्री हासिल की। आंशिक के पिता बिजली विभाग में पदस्थ थे लेकिन वह अब रिटायर्ड हो चुके है।
यह भी देखे:- Kavita Bhabhi ने खुले बालो में ली सेल्फ़ी, दिखाई नशीली आँखो से खूबसूरती
दूसरे प्रयास में हासिल की सफलता
अपकप बता दे की आंशिक वर्मा Anshika Verma ने पहले बार सन् 2019 में अपनी सिविल सर्विसेस की परीक्षा दी थी जिसके बाद वह फेल हो चुकी थी लेकिन जिसके बाद उन्होंने भले ही यह सफलता हाथ में नही लगी लेकिन नही लगने की कमियो को पूरा किया उन्हें दूर किया और साल 2020 में यह सफल हो चुकी थी जिसमे उन्होंने प्रिलिम्स, मेन्स, और इसके बाद इंटरव्यू में अच्छे खास नंबर लिए जिसके बाद उन्हें 136वे स्थान पर जगह मिली आज उन्हें यूपी केदर में जगह मिली।
यह भी देखे:– Maruti Baleno पर कंपनी के द्वारा दिया जा रहा है 45,000रु तक का यह खास डिस्काउंट, वैलिड है इस तारिक तक