Jagannath Rath Yatra 2023 में आषाढ़ मास पर ओडिसा में भगवान जगन्नाथ पूरी में 3 किमी तक रथ यात्रा निकाली जाती है जिसमे भक्तो का जनसैलाब उमड़ जाता है भगवान जगन्नाथ की इस रथ यात्रा के दिन इंदौर के प्रसिद्द प्राचीन श्री रणजीत हनुमान मंदिर में हजारो की संख्या में सुबह से भक्तो की लाइन लगी हुई है और आज मंगलवार होने के कारन भी भीड़ काफी अधिक संख्या में रही है।
यह भी देखे:- 65 का माइलेज देने वाली चमचमाती Honda Shine ले आये अपने घर मात्र 25हजार रूपए में
रणजीत हनुमान मंदिर में शनिवार और मंगलवार भक्तो के द्वारा महाप्रसादी का वितरण भी किया जाता है आज भगवान् जगन्नाथ रथ यात्रा के दिन रणजीत महाराज के गर्भगृह को भगवान जगन्नाथ मंदिर के जैसा सजाया गया और बाहर रथ भी बनाया गया है जिससे भक्तो के द्वारा इस दिव्य दर्शन करने के लिए भी काफी अधिक् भीड़ उमड़ रही है।
यह भी देखे:- Best Selling Bike: हीरो की इस बाइक ने अकेले मार्केट में मचाया तहलका, बेच दी 3 लाख से अधिक यूनिट बाइक
हिन्दू धर्म के प्रमुख त्यौहार के दिन रणजीत हनुमान मंदिर में काफी अधिक भीड़ रहती है जिसमे रणजीत महाराज के गर्भगृह को फूलो से सजाया जाता है और यह देखने लायक दृश् भी होता है जिसकी वजह से भक्तो की भीड़ यहाँ पर दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जाती है।
यह भी देखे:- Today Betul Mandi Bhav: आज का बैतूल कृषि मंडी का भाव जाने 10/06/2023
रथ यात्रा का महत्व
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, आषाढ़ के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा अपनी मौसी के घर जाते हैं. रथ यात्रा पुरी के जगन्नाथ मंदिर से तीन दिव्य रथों पर निकाली जाती हैं. सबसे आगे बलभद्र का रथ, उनके पीछे बहन सुभद्रा और सबसे पीछे जगन्नाथ का रथ होता है. इस साल जगन्नाथ यात्रा 20 जून से शुरू होगी और इसका समापन 1 जुलाई को होगा.
यह भी देखे:– Tata की यह कार Alto की बजायेंगी पुंगी, देती है 23kmpl का अधिक माइलेज