JEE Main 2022: जेईई मेन 2022 सत्र 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल, 25 अप्रैल, 2022 को बंद हो जाएगा। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन में बैठने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन 2022 जून सत्र के लिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।
जेईई मेन 2022 सत्र 1 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी 25 अप्रैल, 2022 है। उम्मीदवारों के पास अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 25 अप्रैल को रात 9 बजे तक का समय होगा।
इस दिन होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जून 2022 में JEE Main सेशन 1 परीक्षा 2022 आयोजित करेगी। सेशन 1 के लिए 20 , 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून 2022 को आयोजित की जाएगी।
JEE Main 2022: ऐसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाएं।
स्टेप 2- ” JEE Main 2022 registration” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 4- सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- आप चाहें तो भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।परीक्षा का पैटर्न
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन फीस जमा करना होगा। अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 325 रुपये देने होंगे। आवेदन फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
बता दें, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि जेईई मेन 2022 सत्र 1 के लिए आवेदन 25 अप्रैल, 2022 को रात 9 बजे बंद हो जाएगा। हालांकि, पंजीकृत उम्मीदवारों को अपना जेईई मेन 2022 आवेदन फीस जमा करने के लिए रात 11:50 बजे तक का समय मिलेगा।
ऐसे होगी परीक्षा
JEE Main परीक्षा में दो शिफ्ट में होंगी- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे समाप्त होगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड होगी।