Jyoti Maurya News: ज्योति मौर्य और अलोक मौर्य की यह रही अभी तक की अनसुनी कहानी, हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी अधिक् ज्योति मौर्य SDM Jyoti Maurya को लेकर खबरे सामने आ रही है जिसे देख कर आज हर कोई अपनि पत्नी को पढ़ाने लिखाने वाला व्यक्ति भी काफी अधिक हद तक सोचने के लिए मजबूर हो रहा है इतना ही नही ज्योति मौर्य के खिलाफ उनके पति अलोक द्वारा कई तरह के आरोप लगाने के बाद सबूत लेकर घूम रहे है।
यह भी देखे:- Breaking News: MP में दामाद और ससुर का काला कारोबार पकड़ा
लेकिन अलोक द्वारा यह आरोप लगाया गया है की ज्योति मौर्य और होम गार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर को लेकर यह दोनों मुझे जान सइ मार देने की बात भी सामने आई है और यह बहुत बार प्रयास भी कर चुके है और इतना ही नही यह दोनों के खिलाफ अलोक के पास पक्के सबुत भी रखे हुए है।
यह लगे ज्योति मौर्य के खिलाफ आरोप
हाल में एक वीडियो सामने आया है जिसमे ज्योति कह रही है की अलोक के पास मेरे कुछ प्राइवेट फोटोज है यदि मै उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करती हु तो वह मेरी यह फ़ोटो सोशल मीडिया पर वाइरल कर देंगे इस तरह से वह अपने बयान को दे रही है।
यह भी देखे:- Breaking News: लोकगीत गायिका नेहा राठौर (Neha Rathore) के खिलाफ इंदौर में महिलाओ ने लगाये हाय हाय के नारे,
अलोक मौर्य के द्वारा पहले शिकायत दर्ज की थी की उसकी पति और मनीष दुबे मुझे जान से मारना चाहते है और अपने रास्ते सइ हटाना चाहते है इतना ही नही यह बात का अलोक के पास सबूत है और यह रिकॉर्डिंग में साफ साफ सुनाई दे रहा है।
अलोक मौर्य और ज्योति मौर्य की शादी साल 2010 में हुई थी अलोक ने अपनी पत्नी को कड़ी मेहनत कर पढ़ाकर पीएससी पास करवाया PCS Jyoti Maurya जिसके बाद अब यह दोनों के बिच साल 2020 में मनीष दुबे के संपर्क में आने के बाद से ही यह दोनों काफी अधिक अनबन होने लगी और दुरिया भी बन्ने लग गयी।
यह भी देखे:- Tvs Apache बने महाराजो के रथ जैसे बाइक, माइलेज में है दम, कीमत में है कम
मनीष दुबे के आने के बस से ही यह दोनों के बिच काफी अधिक झगडे होने लगे अलोक द्वारा बताया गया है की उसने दोनों को सरकारी बंगले पर संदिग्ध हालात में पकड़ा था जिसका उनके पास सबूत भी है।
अलोक द्वारा यह दोनों की रिकॉर्डिंग और फोटोज के साथ और भी अन्य तरह के सबूत भी है जिसे वह सच साबित होने पर होम गार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को निलंबित कर दिया गया है और अब ज्योति के ऊपर तलवार टंगति हुई नजर आ रही है।
यह भी देखे:– Betul News: जिला मुख्यालय के के पास स्कूल की हालात हुई जर्जर, नही हो रही कही सुनवाई