Kali Chaudas 2022: आज माँ काली चौदस है आज दिनांक 23 अक्टूबर 2022 को माँ काली की उपासना करने से सभी प्रकार की परेशानियो को दूर किया जा सकता है इसमें हिन्दू धर्मं में यह भी माना जाता है की सुख शांति और बुराइयो से लड़ने कइ लिए प्रतिदिन माँ काली की पूजा करे और नियमति ऐसा करने से किसी प्रकार का भय नही होता है ।
यह भी देखे:- Happy Diwali 2022 Wishes: इस दीवाली अपनों को भेजे खुशिया भरे सन्देश, दीवाली की के शुभकामनाये।
इस दीवाली Hyundai दे रही है अपनी 2 कारो पर बम्पर डिस्काउंट, आज ही ख़रीदे।
नव रूपो में माँ काली सबसे दयालु मानी जाती है माँ काली की प्रतिदिन उपासना करने से सभी प्रकार की परेशानियो का निवारण हो जाता है बुराइयो का विनाश भी हो जाता है आरोग्य की प्राप्ति और शत्रुओं पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस तरह सइ माँ काली दयालु है आज माँ काली की इस आरती द्वारा पूजा करे और अपने कष्टो को दूर करे ।
आज माँ काली चौदस है आज माँ काली की पूजा की जाती है ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा आज माँ काली की विशेष पूजा करने पर सभी प्रकार के कष्टो दूर किया जा सकता है।
मां काली की आरती
अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेरे ही गुन गाए भारती, हे मैया, हम सब उतारे तेरी आरती
तेरे भक्त जनो पार माता भये पड़ी है भारी
दानव दल पर टूट पड़ो मां करके सिंह सांवरी
सौ सौ सिंहों से बलशाली, अष्ट भुजाओं वाली,
दुष्टों को पल में संहारती
ओ मैया, हम सब उतारें तेरी आरती
माँ बेटे का है इस जग बड़ा ही निर्मल नाता
पूत कपूत सुने हैं पर ना माता सुनी कुमाता
सब पे करूणा दरसाने वाली, अमृत बरसाने वाली,
दुखींओं के दुख को निवारती
ओ मैया, हम सब उतारें तेरी आरती
नहीं मांगते धन और दौलत ना चांदी न सोना
हम तो मांगे मां तेरे मन में एक छोटा सा कोना
सब की बिगड़ी बनाने वाली, लाज बचाने वाली,
सतियों के सत को संवारती
ओ मैया, हम सब उतारें तेरी आरती
चरण शरण में खड़े तुम्हारी ले पूजा की थाली
वरद हस्त सर पर रख दो, मां संकट हरने वाली
मां भर दो भक्ति रस प्याली, अष्ट भुजाओं वाली,
भक्तों के कारज तू ही सारती
ओ मैया, हम सब उतारें तेरी आरती
अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली
तेरे ही गुन गाएं भारती, ओ मैया, हम सब उतारें तेरी आरती।