Kanyadaan Festival: कुनबी समाज संगठन के कन्यादान महोत्सव में 8 जोड़ो का हुआ विवाह। कुनबी समाज द्वारा झल्लार में स्कुल प्रांगण में हुए कन्यादान महोत्सव में जिले भर के 8 जोड़ो का विवाह किया गया है जिसमे वर वधु दोनों पक्ष के लोगो के लिए ऱखने और स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गयी थी। और बारातियो को जनवासे से पूरी गाजे बाजे के साथ विवाह स्थल तक पहुचाया गया जिसमे पुरे कुनबी समाज ने जोरदार स्वागत भी किया गया।
यह भी देखे:- Hero Passion Plus हौंडा की 100सीसी की करेंगी हवा टाइट
रीती रिवाज से हुआ विवाह
गायत्री परिवार के प्रचारक अवनीश खंडाग्रे और उनकी पूरी टीम ने मंत्रोचारण से विवाह की पूरी रस्मे पूरी की गयी ब्लाक संगठन ने वर वधु को आभूषण और गृहस्थी का सामान भी भेट किया गया। यह कुनबी समाज के सभी लोगो के लिए बड़े ही हर्ष का उत्सव रहा है।
यह भी देखे:- Ujjain Update: दिन के समय दिन दहाड़े बाइक से बैट्री की चोरी, सीसीटीवी में कैद
यह लोग रहे मुख्य अतिथि
कुनबी समाज के जिलाध्यक्ष दिनेश मस्की, बैतूल के पूर्व नपाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र देशमुख, पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख, विधायक धरमु सिंह सिरसाम, कुनबी समाज भोपाल से विष्णु राणे, एनएसयूआई पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हेमंत वागद्रे, गायत्री परिवार के साउथ जोन प्रभारी उत्तम गायकवाड़, जिला पंचायत सदस्य अर्चना गायकी, जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र कुंभारे, हर्षवर्धन धोटे, बसंत माकोड़े, आदि समाज के गणमान्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे है।और समाज के इस कार्य को सफल बनाया गया।
यह भी देखे:– Hero Splendor Bike Price: स्प्लेंडर की बाइक में बदल सकती है कीमत, कम होने के चांस है ज्यादा
Kanyadaan Festival: कुनबी समाज संगठन के कन्यादान महोत्सव में 8 जोड़ो का हुआ विवाह।
यह भी देखे:- जब पत्नी को पेरिस बताकर इंडिया की इस जगह पर हनीमून Shah Rukh Khan,
Hair Care Tips: गर्मी में होने वाले चिपचिपे बालो की समस्या को कर सकते है दूर, यह है उपाय