Kawasaki W175 बाइक जल्द ही अपने नए लुक रेट्रो लुक में बाजार में नजर आने वाली है बात करे इसके बेहतरीन फीचर्स की तो वह भी बेहत दमदार नजर आने वाले है यह स्पोर्ट बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी डब्ल्यू 175 नए लुक में लेकर आ रही है बात करे इसके कीमत की तो अभी तक इसका खुलासा नही हो पाया है।
कंपनी 25 सितंबर 2022 को Block Your Date नाम से एक इवेंट का आयोजन करने वाली है जिसमें इसके लॉन्च होने की उम्मीद है। कावासाकी अपनी यह बाइक दो कलर और दो वेराइटी में लेकर आने वाला है जिसमे पहला ईबोनी ब्लैक और दूसरा स्पेशल रेड होने की उम्मीद है। यह पूरी तरह से भारत में ही निर्मित की जाने वाली है।
कावासाकी की यह बाइक में आपको 5 गियर बोक्स भी देखने के लिए मिलता सकते है जिसमे 177 सीसी का बीएस 6 इंजन मिल सकता है।कंपनी अपनी इस बाइक में बेहतर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दे सकती है। इस तरह से यह और भी बेहतरं बनती है।
इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी अपनी इस रेट्रो लुक वाली बाइक में राउंड शेप एलईडी हेडलाइट, राउंड शेप एलईडी टेल लाइट, टियर ड्रॉप डिजाइन वाले टर्न सिग्नल इंडिकेटर, फ्यूल टैंक पर थाई पैड, स्पोक व्हील, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स दे सकती है।