की-वे (Keeway )कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी दो मोटर साइकिल को लॉन्च कर दिया है और इन मोटर साइकिलों के नाम K300 N और K300 R है । ये दोनों बाइक 27.5bhp और 25Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं.। 6 स्पीड गियर वाली ये बाइक कई नई खूबियां शामिल है । यह एक स्पोर्ट्स बाइक है, जो आज के पीढ़ी के लोगो के हिसाब से डिजाइन की गई है ।
यह भी पढ़े :- Hero Super Splendor अब ख़रीदे 2015 का मॉडल, कितनी देनी होंगी कीमत, जाने
हंगरी का ब्रांड Keeway भारत के ऑटो बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है. अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए Keeway ने K300 बाइक के दो वेरिएंट उतारे हैं. जिनके नाम K300N (नेकेड स्ट्रीट वर्जन) और K300 R (रेसिंग स्पोर्ट वर्जन) रखे गए है । कंपनी का दावा है कि दोनों ही वेरिएंट परफॉर्मेंस के मामले में शानदार हैं।
इस बाइक को बुकिंग करने के लिए 10 हजार का अमाउंट देना जमा करना होगा ।
Keeway की दोनों 300 सीसी वाली मोटर साइकिल K300N और K300 R टेस्ट राइड के लिए मौजूद हैं. ग्राहक दोनों बाइक्स को 10 हजार रुपये के छोटे से अमाउंट में बुक करा सकते हैं. इन बाईकों की बुकिंग ग्राहक Keeway की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ साथ, डीलरशिप पर भी करा सकते हैं । कंपनी का दावा है कि वो इस बाइक की डिलीवरी सितंबर के आखिरी हफ्ते तक शुरू कर देंगे।
यह भी पढ़े:- Maruti की यह क्यूट सी दिखने वाली कार कब होंगी लांच, क्या है इसके फीचर्स
Keeway की दोनो मोटर साइकिलों की कीमत 2.65लाख से शुरू है । k300N कि एक्सशोरूम कीमत लगभग 2.65 लाख रुपये तय किया है और k300R कि एक्सशोरूम कीमत लगभग 2.99 लाख रुपये तय की गई है ।