कम कीमत में Vivo Y22T जल्द हो सकता है लॉन्च, ब्लूटूथ एसआईजी साइट पर हुआ स्पॉट

कम कीमत में Vivo Y22T जल्द हो सकता है लॉन्च, ब्लूटूथ एसआईजी साइट पर हुआ स्पॉट, वीवो अपनी Y22 सीरीज में एक नया स्मार्टफोन जोड़ सकता है। जिसकी एंट्री Vivo Y22T नाम से जल्द हो सकती है। डिवाइस को इससे पहले बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ स्पॉट किया गया था। वहीं, अब यह मोबाइल ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन पर सामने आया है। आइए, लिस्टिंग डिटेल्स और संभावित स्पेसिफिकेशन को विस्तार से जानते हैं।

यह भी देखे:-E Shram Card Payment Check 2023: ई-श्रम कार्ड धारको के लिए बड़ी खुशखबरी! खाते मे ₹2000 आना शुरू, ऐसे करे चेक पेमेंट!

Vivo Y22T ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग

ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन वेबसाइट नया स्मार्टफोन V2313 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
इस नंबर के साथ ही डिवाइस का नाम Vivo Y22T लिस्टिंग में साफ नजर आ रहा है।
हालांकि इसमें स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कोई डिटेल नहीं है, लेकिन एक बात साफ है मोबाइल के लॉन्च का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है।


बता दें की सबसे पहले डिवाइस को ग्लोबल तौर पर पेश किया जा सकता है, जिसके बाद इसे भारत सहित अन्य बाजारों में एंट्री मिल सकती है।
इसके अलावा गीकबेंच और अन्य लीक में सामने आए फीचर्स के अनुसार डिवाइस सस्ती कीमत पर लॉन्च हो सकता है।

यह भी देखे:-Aaj Ka Sone Ka Bhav : त्योहारी के सीजन के पहले जाने सोने के भाव, खरीदने का है प्लान तो पहले ये खबर पढ़ लीजिए!

Vivo Y22T के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Vivo Y22T में 6.5 इंच का एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर पर 90Hz रिफ्रेश रेट और हाई रिजॉल्यूशन मिल सकता है।
  • प्रोसेसर: फोन में यूजर्स को स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस 6GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस मॉडल में एंट्री ले सकता है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo Y22T में डुअल रियर कैमरा सेटअप लगाया जा सकता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का अन्य सेंसर मिलने की उम्मीद है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में Vivo Y22T में 5000mAh
  • की दमदार बैटरी और 18 वाट पॉवरफुल चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट मिल सकता है।
  • ओएस: Vivo Y22T एंड्राइड 13 आधारित FunTouch OS 13 पर काम करने वाला हो सकता है।
  • अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो मोबाइल में डुअल सिम 4G, ब्लूटूथ, वाईफाई, 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए जा सकते हैं।

कम कीमत में Vivo Y22T जल्द हो सकता है लॉन्च, ब्लूटूथ एसआईजी साइट पर हुआ स्पॉट

कम कीमत में Vivo Y22T जल्द हो सकता है लॉन्च, ब्लूटूथ एसआईजी साइट पर हुआ स्पॉट

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!