Lakshmana Plant Benefit: आपकी किस्मत चमका देगा यह पौधा, जाने इसे लगाने की सही दिशा कौन सी है ?

Lakshmana Plant Benefit: वास्तु में कई पौधों को चमत्कारी पौधे का दर्जा दिया गया है. शास्त्रों में कुछ पौधों के बारे में उल्लेख मिलता है कि उन्हें घर में लगाने से कभी धन की कमी नहीं होती.

ये घर में सकारात्मक ऊर्चा का कारक बनते हैं. ऐसा ही है लक्ष्मणा पौधा. इसे घर में लगाने से मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती है. ये गरीबी से छुटकारा दिलाने में कारगर है.

आयुर्वेद में इसे लक्ष्मण बूटी के नाम से जाना जाता है. लक्ष्मणा का पौधा बेल प्रजाति का होता है. इसकी पत्तियां पीपल या पान के पत्ते के समान होती हैं.

आइए जानते हैं इसके फायदे औऱ इसे घर में कहां लगाना चाहिए.

Lakshmana Plant Benefit: लक्ष्मणा का पौधा लगाने के फायदे

  • शास्त्रों के अनुसार घर में लक्ष्मणा का पौधा लगाने से धन आगमन के रास्ते खुलते हैं और घर के सदस्यों की आय में बढ़ोतरी होती है.
  • वास्तु में लक्षमणा के पौधे को धन लक्ष्मी को आकर्षित करने वाला पौधा बताया गया है. इससे घर में दरिद्रता नहीं आती. आर्थिक संकट दूर करने में ये बहुत फलदायी है. घर में बरकत बनी रहती है.
  • जिस घर में यह पौधा होता है वहां से नकारात्मक ऊर्जा पूरी तरह से खत्म हो जाती है. इस पौधे के घर में लगे होने से वास्तु दोष को दूर होता है. इसे तांत्रिक साधना में भी इस्तेमाल किया जाता है.

इस दिशा में लगाएं लक्ष्मणा का पौधा

मान्यता है कि उत्तर दिशा को धन की कारक दिशा माना जाता है. इसलिए घर में लक्ष्मणा का पौधा पूर्व-उत्तर की दिशा लगाना उत्तम माना गया है. इसे बालकनी में बड़े गमले में लगाना चाहिए.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि The Hind Media किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Lakshmana Plant Benefit: आपकी किस्मत चमका देगा यह पौधा, जाने इसे लगाने की सही दिशा कौन सी है ?
Lakshmana Plant Benefit: आपकी किस्मत चमका देगा यह पौधा, जाने इसे लगाने की सही दिशा कौन सी है ?

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!